UP के बदायूं में तनाव, सैलून वाले ने उस्तरे से की 2 सगे भाइयों की बेरहमी से हत्या; एनकाउंटर में आरोपी ढेर | barber murdered two brothers by slitting their throat in budaun stwas

यूपी के बदायूं जिले में बड़ा बवाल हो गया है. मंगलवार रात एक सैलून वाले ने दो सगे भाइयों को मौत के घाट उतार दिया. जानकारी के मुताबिक, सैलून वाला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के बाबा कॉलोनी में अपनी शॉप चलाता था. मंगलवार रात उसने अन्नू (13) और आयुष (8) नाम के दो भाइयों की हत्या कर दी. वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया. जानकारी होने पर पहुंचे लोगों पुलिस को सूचना दी. जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती, लोगों में आक्रोश फैल गया. मृतक बच्चों के परिजनों ने मंडी समिति चौराह पर जाम लगा दिया.
जब पुलिस ने दोनों बच्चों के शवों को उठाने की कोशिश की तो लोग हंगामा और तोड़फोड़ करने लगे. स्थित अनियंत्रित होते देख मौके पर DM-SP समेत कई थानों की फोर्स पहुंच गई. कई स्थानों पर ट्रैफिक को रोक दिया गया. यही नहीं सैलून वाले की दुकान से सामान निकालकर लोगों ने आग लगा दी. मंडी समिति से चंद कदम की दूरी पर भी आगजनी हुई.
बताया जा रहा है कि सैलून संचालक से एक दिन पहले मृतक बच्चों के पिता का झगड़ा हुआ था. मंगलवार को मृतक बच्चों के पिता कहीं काम से गए थे और मां नीचे अपना पार्लर चला रही थीं. घर पर कोई नहीं था. इसी समय मौका देखते हुए सैलून संचालक ने हत्या कर दी.
खबर अपडेट की जा रही है.