उत्तर प्रदेशभारत

UP: किन्नर से प्यार और बेवफाई…शादी रचाने के बाद ऐंठे पैसे और युवक हो गया फरार | Kannauj boy fell in love with transgender after getting married extorted money

UP: किन्नर से प्यार और बेवफाई...शादी रचाने के बाद ऐंठे पैसे और युवक हो गया फरार

किन्नर से प्यार और बेवफाई

यूपी के कन्नौज जिले में एक ऐसा मामला सामने है जिसको सुनकर हर कोई हैरान रह गया. एक युवक ने किन्नर को अपने प्रेमजाल में फंसाया और उसकी मेहनत की कमाई लेकर रफूचक्कर हो गया. यहां पर किन्नर काजल ने आमिर नाम के युवक पर आरोप लगाया कि उसने उसको प्यार का झांसा देकर शादी की और फिर उसकी जमापूंजी लेकर कन्नौज भाग आया. इसके बाद अपने प्यार और पैसे को वापस लेने के लिए किन्नर काजल आमिर के घर गई तो आनंद ने उसकी जमकर पिटाई की और भगा दिया. गंभीर हालत में काजल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दरअसल पूरा मामला कन्नौज सदर कोतवाली क्षेत्र का है. यहां पर जिला अस्पताल में खून से लथपथ काजल नाम की किन्नर ने अपनी आपबीती बताई तो हर कोई सुनकर सन्न रह गया. काजल ने बताया कि वह आजमगढ़ की रहने वाली है. वह मुंबई में मांग-मांग कर अपना पालन पोषण करती है. मुंबई में ही कन्नौज के रहने वाले आमिर नाम के युवक से उसकी मुलाकात हुई थी. दोनों में प्यार हुआ और दोनों ने शादी भी कर ली.

शादी के बाद दिखाया असली चेहरा

इसके बाद काफी समय तक दोनों साथ रहे, लेकिन मौका पाकर आमिर ने अपना असली चेहरा दिखा दिया. उसने काजल की सारी जमापूंजी जिसमें 3 लाख 90 हज़ार रुपए थे, वो लेकर वह भाग गया. आमिर वहां से कन्नौज भाग आया. प्यार और पैसा पाने के लिए काजल, आमिर के घर कन्नौज आई. उसने आमिर से बहुत मिन्नतें कीं कि वह उसका उसके साथ रहे लेकिन आमिर ने उसकी एक नहीं सुनी.

आरोपी ने पीड़िता के साथ की मारपीट

इसके बाद काजल ने आरोप लगाया कि आमिर ने उसकी जमकर पिटाई की. काजल ने बताया कि मैं आमिर के घर अपना पैसा लेने गई थी. लेकिन उसने मुझे बहुत मारा और मुझको वहां से भगा दिया है. इसके बाद कुछ लोगों ने मुझे यहां जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. काजल ने बताया कि जब आमिर से उसकी मुलाकात हुई थी तो वह उससे बहुत अच्छे से बात करता था. उसके साथ रहता था. काजल ने कहा की हम दोनों में प्यार हुआ और हम दोनों लोगों ने शादी भी कर ली थी, लेकिन मुझको नहीं पता था कि आमिर ऐसा निकलेगा और मुझको धोखा देकर मेरी मेहनत की कमाई लेकर भाग आएगा.

पीड़िता ने लगाई मदद की गुहार

वहीं अब किन्नर काजल ने कन्नौज कोतवाली में एक शिकायत पत्र देकर मामले में पुलिस से मदद और कार्रवाई की गुहार भी लगाई है. वहीं मामले पर कन्नौज कोतवाली प्रभारी दिग्विजय सिंह ने बताया कि मामला सज्ञान में आया है. पीड़ित को मेडिकल के लिए भेजा गया है और मामले में अभी तक तहरीर नहीं मिली है. तहरीर के आधार पर जांच करके उचित कार्रवाई की जाएगी.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button