उत्तर प्रदेशभारत

Unnao: मां की मौत हुई, पिता ने बेटी को घर से निकला… अब चाय वाले ने किया रेप – Hindi News | Shopkeeper raped minor girl Unnao Uttar Pradesh News stwash

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में कचहरी और एसपी ऑफिस के पास एक चाय दुकानदार ने 15 वर्षीय किशोरी के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया. किशोरी भी वहीं आसपास पानी के पाउच और पान मसाला बेचती थी. किशोरी कचहरी के आसपास पानी के पॉउट बेचकर अपना पेट पालती थी. किशोरी की मां की मौत होने के बाद उसके पिता ने भाई और किशोरी को घर से बाहर निकाल दिया था. दुकानदार ने नाबालिग किशोरी के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चाय दुकानदार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. घटना सदर कोतवाली इलाके की बताई जा रही है.

जानकारी के मुताबिक एक 15 वर्षीय किशोरी और उसके भाई को नशेड़ी पिता ने घर से भगा दिया था. किशोरी की मां पहले ही मर चुकी थी, ऐसे में गुजर बसर करने के लिए किशोरी कचहरी और उसके आसपास की जगहों पर पानी के पाउच और पान मसाला बेचकर कर अपना जीवन यापन करती थी. रात होने पर खुले आसमान के नीचे कहीं पर भी सो जाया करती थी.

दुकानदार की गंदी नीयत शिकार हुई किशोरी

एसपी ऑफिस के पास स्थित एक चायवाले की दुकान है. रोज की तरह रात होने पर किशोरी और उसका भाई चाय की दुकान पर पड़ी बेंच पर लेट कर सो गए थे. ऐसे में चाय वाले की नियत लड़की पर खराब हो गई और उसने सोते समय लड़की के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया. मामला की जानकारी होने के बाद पुलिस ने लड़की के भाई की तहरीर पर रेप का मुकदमा दर्ज कर आरोपी चायवाले को जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें

किशोरी का भाई के अलावा कोई नहीं है

कोतवाली प्रभारी प्रमोद मिश्रा ने बताया की रेप का मुकदमा दर्ज हुआ है. इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. उन्होंने बताया कि किशोरी और उसके भाई को उसके पिता ने घर से भगा दिया था. घर पर रहने नहीं देता है, इन बच्चों की मां का पहले ही देहांत हो चुका है. यह बच्चे बेघर थे ऐसे में यह लोग पानी के पाउच और पान मसाला बेचने का काम करते थे जो कमाई होती उससे अपना पेट पालने का काम किया करते थे. रात होने पर कहीं पर भी सो जाते थे. प्रमोद मिश्रा ने बताया की फिलहाल पीड़ित लड़की को उसके मौसी के सुपर्द कर दिया गया है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button