Paparazzi asked to Dhanashree Verma About Yuzvendra Chahal and got interesting answer Watch video

Dhanashree Verma About Yuzvendra Chahal: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल की तलाक की खबरें तेजी से इधर-उधर घूम रही हैं. कहा जा रहा है कि चहल और उनकी वाइफ धनश्री वर्मा के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. दोनों एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर चुके हैं. अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक पैपराजी ने धनश्री से पूछा कि युजी भाई कहा हैं? धनश्री की तरफ से इसका बड़ा ही दिलचस्प जवाब दिया गया.
वीडियो में देखा जा सकता है कि धनश्री कहीं जा रही होती हैं. इस बीच पैपराजी उनसे पूछते हैं कि युजी भाई कहा हैं? इसके जवाब में धनश्री वर्मा काफी हिचकिचा कर बोलती हुई नजर आती हैं. पैपराजी ने धनश्री से पूछा, “युजी भाई क्या कर रहे हैं?” इसके जवाब में धनश्री वर्मा ने कहा, “युजी भाई खेलने की तैयारी में व्यस्त हैं.”
इतना जवाब देकर धनश्री चली जाती हैं. गौर करने वाली बात यह है कि इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि यह वीडियो कब का है. यह वीडियो तलाक की खबरों के पहले का भी हो सकता है और उसके बाद का भी हो सकता है.
आज जब धन श्री को चहल के बारे में पूछा गया तो जवाब आप भी सुनो…
कितने बेशर्म लोग है, अपने पति को भूल जाते हैं..#chahal #dhanashreeverma pic.twitter.com/i3w6yyD4W1
— NIRAJ BHARTI (@NirajBh93737956) January 8, 2025
इंस्टाग्राम पर एक्टिव हुए चहल और धनश्री
तलाक की खबर सामने आने के बाद युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं. दोनों इंस्टा स्टोरी के जरिए ऐसी-ऐसी पोस्ट शेयर कर रहे हैं, जिससे तलाक की खबरों पर मोहर लगने का संकेत मिल रहा है. हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर चहल और धनश्री की तरफ से तलाक की खबरों पर कुछ नहीं बोला गया है.
टीम इंडिया से हैं बाहर
बता दें कि चहल ने टीम इंडिया के लिए आखिरी मुकाबला अगस्त, 2023 में खेला था. इन दिनों वह भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. हालांकि गौर करने वाली बात यह है कि जून 2024 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में चहल टीम इंडिया का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था.
ये भी पढ़ें…