Twitter Verified Organization Service Now Available Globally Check All Details

Twitter Verified Organization : माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफार्म ट्विटर ने आज (31 मार्च 2023) ट्वीट कर बताया कि अब ट्विटर ऑर्गेनाइजेशन के लिए वेरिफिकेशन सर्विस शुरू करने जा रहा है. वेरिफाइड ऑर्गेनाइजेशन (Verified Organization) सर्विस को विश्व स्तर पर जारी कर दिया गया है. प्लेटफार्म ने अपने वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर जानकारी दी है कि आज से वेरिफाइड ऑर्गेनाइजेशन सर्विस ग्लोबली उपलब्ध हैं. अब ट्विटर अप्रूव्ड हुए ऑर्गेनाइजेशन को ईमेल रिक्वेस्ट भेजनी शुरू कर रहे हैं.
ट्विटर ने बताए वेरिफाइड ऑर्गेनाइजेशन सर्विस के फायदे
ट्विटर ने वेरिफाइड ऑर्गेनाइजेशन सर्विस को शुरू करने के साथ इसके फायदे भी गिनाएं हैं. जाहिर सी बात है फायदे संगठनों को सर्विस लेने के लिए आकर्षित करने के लिए बताए गए हैं. ट्विटर के अनुसार, वेरिफाइड ऑर्गेनाइजेशन संगठनों और उनके सहयोगियों के लिए माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर खुद को अलग करने और एक अलग पहचान देने का एक नया तरीका है.
चेकमार्क के साथ नाम के आगे मिलेगा कंपनी का लोगो
ट्विटर ने आगे बताया कि जी ऑर्गेनाइजेशन सर्विस लेते हैं, उन्हें अपनी ऑर्गेनाइजेशन के नाम के आगे चेकमार्क के साथ ऑर्गेनाइजेशन का लोगो भी मिलेगा. यह लोगो ऑर्गेनाइजेशन की ट्विटर प्रोफाइल में भी शो होगा. अंतर दिखाने के लिए ट्विटर ने एक फोटो भी साझा की है, जो हम आपको यहां दिखा रहे हैं.
आप तस्वीर में देख पाएंगे कि लेफ्ट फोटो में नाम के आगे कंपनी का लोगो नहीं है, लेकिन राइट फोटो में कंपनी के नाम के आगे पहले चेकमार्क और फिर कंपनी का लोगो है. हालांकि, कंपनी ने यह भी कहा है कि वेरिफाइड ऑर्गेनाइजेशन में शामिल होने से पहले सभी संगठनों की जांच की जाएगी. पिछले हफ्ते, ट्विटर के सीईओ एलोन मस्क ने कहा था कि माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर 1 अप्रैल से यूजर्स और ऑर्गेनाइजेशन दोनों के लिए ब्लू वेरिफिकेशन चेक मार्क हटा देगा. अगर किसी को चेकमार्क चाहिए तो उन्हें ट्विटर की सर्विस खरीदनी ही पड़ेंगी.
News Reels
वेरिफाइड ऑर्गेनाइजेशन की कीमत
ट्विटर का हेल्प पेज वेरिफाइड ऑर्गेनाइजेशन के बारे में अन्य जानकारी देने के साथ इसकी कीमत के बारे में भी बताता है. US में वेरिफाइड ऑर्गेनाइजेशन की कीमत 1000 डॉलर प्रति माह है. वहीं अगर जुड़े हुए अन्य अकाउंट के लिए भी सर्विस ली जाती है तो उसके लिए कीमत 50 डॉलर प्रति माह है. भारत में कीमत 82,300 रुपये प्रति माह हैं. वहीं सिस्टर अकाउंट के लिए कीमत 4,120 रुपये प्रति माह है.
यह भी पढ़ें – फोन के बढ़ते स्टोरेज से हो गए हैं परेशान? Google Photos की इस ट्रिक से खाली हो जायेगा खूब स्पेस, डेटा भी रहेगा सेफ