टेक्नोलॉजी

Twitter May Soon Charge 1000 Dollar For Gold Tick Says Report Details

Twitter Gold Tick: ट्विटर का टेकओवर जब से बिजनेसमैन एलन मस्क ने किया है तब से लगातार इस प्लेटफार्म में एक से बढ़कर एक बदलाव हो रहे हैं. इस बीच खबर सामने है कि जल्द एलन मस्क ट्विटर पर गोल्ड टिक बनाए रखने के लिए कंपनियों से 1,000 डॉलर प्रति महीने चार्ज कर सकते हैं. इस बात की जानकारी एक सोशल मीडिया कंसलटेंट Matt Navarra ने एक ट्वीट के जरिए शेयर की है. बता दें ट्विटर पर गोल्ड टिक कंपनियों को दिया जाता है. उदाहरण के लिए जैसे अगर कोई मीडिया चैनल या प्राइवेट कंपनी है तो उसे गोल्ड टिक ट्विटर की ओर से दिया जाता है. 

live reels News Reels

ट्वीट में लिखी ये बात… 

सोशल मीडिया कंसलटेंट Matt Navarra ने जो ट्वीट शेयर किया है उसमें ये देखा जा सकता है कि ट्विटर एक नया प्रपोजल ‘वेरीफाइड फॉर ऑर्गेनाइजेशन’ के नाम से शुरू कर रहा है. इसके लिए कंपनियों को 1,000 डॉलर प्रति महीने देने होंगे. साथ ही अगर कंपनी अपने कर्मचारियों के अकाउंट को अपने अकाउंट से एफिलिएट करना चाहती हैं तो इसके लिए उसे 50 डॉलर का अतिरिक्त भुगतान करना होगा. इस प्लान का एक्सेस लेने पर कंपनियों और एफिलिएट अकाउंट के ट्वीट्स बूस्ट होंगे और ये ज्यादा लोगों तक पहुंचेंगे. पिछले महीने एलन मस्क ने ये ऐलान किया था कि कंपनियां अपने कर्मचारियों के अकाउंट को मेन अकाउंट से एफिलिएट कर सकती है जिसके बाद उनके प्रोफाइल पर कंपनी का एक बैज बना आएगा और लोगों को उन्हें पहचानने में मदद मिलेगी. 

बता दे, फिलहाल आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा एलन मस्क ने नहीं की है. लेकिन माना जा रहा है कि जल्द ट्विटर इस नए प्रपोजल को ला सकता है.

टेकओवर करते ही शुरू किया ट्विटर ब्लू

ट्विटर पर ब्लू टिक बनाएं रखने के लिए अब लोगों को ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन लेना होगा. सामान्य ट्विटर के मुकाबले ट्विटर ब्लू में यूजर्स को कई सुविधाएं मिलती हैं. ट्विटर ब्लू के लिए लोगों को हर महीने 11 डॉलर का भुगतान करना होता है. फिलहाल ट्विटर ब्लू की सर्विस यूएस, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, जापान, जर्मनी, इटली, सऊदी अरब, यूके, फ्रांस, पुर्तगाल और स्पेन में उपलब्ध है. एंड्रॉयड और आईओएस पर लोगों को 11 डॉलर और वेब यूजर्स को 8 डॉलर का भुगतान करना पड़ता है. ट्विटर ने भारत के लिए ट्विटर ब्लू अभी लॉन्च नहीं किया है.

यह भी पढ़ें: क्या ट्विटर की तरह अब इंस्टाग्राम में भी BLUE TICK के लिए देने होंगे पैसे, इतना हो सकता है चार्ज



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button