Twitter Data Breach More Than 40 Crore Users Data Has Been Hacked By A Hacker And Uploaded On Dark Web Including Salman Khan Who And Nasa Data

Twitter Data Breach: ट्विटर के करीब 40 करोड़ यूजर्स का डेटा एक हैकर ने हैक कर लिया है. इसमें मिनिस्ट्री ऑफ इनफॉर्मेशन एंड ब्राडकॉस्टिंग और बॉलीवुड एक्टर सलमान खान समेत WHO और NASA का डेटा शामिल है. हैकर ने यूजर्स का डेटा डार्क वेब में डाला हुआ है और डील की पेशकश की है. सबूत के तौर पर हैकर ने लोगों के मोबाइल नंबर, ई-मेल, फॉलोअर्स की संख्या आदि की जानकारी भी डार्क वेब पर दी है.
पोस्ट में लिखी ये बात
हैकर ने अपनी पोस्ट में लिखा ट्विटर या एलन मस्क जो भी ये पढ़ रहें हैं, आप पहले ही 5.4 करोड़ से अधिक यूजर्स के डेटा लीक होने पर GDPR के जुर्माने का रिस्क झेल हैं. ऐसे में आप अब 40 करोड़ यूजर्स के डेटा लीक होने के जुर्माने के बारे में सोचिए. इसके साथ ही हैकर ने डेटा को बेचने कोई भी डील दी है. उसने कहा कि वो किसी बिचौलिए के जरिए डील करने के लिए तैयार है. इस बीच एक्सपर्ट्स का कहना है कि ये डेटा लीक API में आई कोई कमी की वजह से हो सकता है.
बग के जरिए की थी चोरी
News Reels
डेटा लीक का ये मामला पहला नहीं है. इससे पहले भी ट्विटर के 5.4 करोड़ यूजर का डेटा हैकर्स ने चोरी कर लिया था. जानकारी के मुताबिक, इस डेटा को इंटरनल बग के चलते चोरी किया गया था. फ़िलहाल इस डेटा लीक की जांच चल रही है जिसकी घोषणा आयरलैंड के डेटा प्रोटेक्शन कमीशन (DPC) ने की थी.
पहले से था चोरी का डर
अमेरिका के फेडरल ट्रेड कमीशन (FTC) ने ट्विटर के प्राइवेसी और डेटा सिक्योरिटी के मैथड की जांच बढ़ा दी है. दरअसल, इस बात की आशंका पहले से ही थी कि ट्विटर अमेरिकी रेगुलेटर के साथ हुए एक समझौते का पालन करने में नाकाम हो सकता है जिसमें कंपनी ने अपने प्राइवेसी से जुड़े सिस्टम्स में सुधार करने की सहमति दी थी. प्राइवेसी में सुधार न होने की वजह से ही लोगों का डेटा हैकर्स चुरा रहें हैं.
यह भी पढ़ें: वेबसाइट असली है या नकली इस तरह पहचाने…ऑनलाइन ठगी का नहीं होंगे शिकार