Twitter CEO Elon Musk Changed His Name On Twitter Users Laughing

जिस तरह ट्विटर पिछले कुछ महीनों से सुर्खियों में है ठीक उसी तरह कंपनी के सीईओ एलन मस्क भी अलग-अलग वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं. टेस्ला हो या ट्विटर दोनों को लेकर एलन मस्क लाइमलाइट में रहते हैं. इस बीच मस्क ने ट्विटर पर अपना यूजरनेम बदल दिया है और नाम कुछ ऐसा रखा है कि जिसे देख लोग हंस रहे हैं. इस विषय में एलन मस्क ने एक ट्वीट भी किया है.
बदल कर रखा ये नाम
एलन मस्क ने अपना नाम बदलकर MR.TWEET रख दिया है. नाम बदलने के बाद एलन मस्क ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि मैंने अपना नाम बदल दिया है लेकिन अब ट्विटर मुझे नाम बदलने नहीं दे रहा है. दरअसल मस्क को ‘मिस्टर ट्वीट’ के नाम से एक वकील ने तीखी बहस के दौरान संबोधित किया था. इसके बाद एलन मस्क ने अपना नाम बदल दिया.
Changed my name to Mr. Tweet, now Twitter won’t let me change it back 🤣
News Reels
— Mr. Tweet (@elonmusk) January 25, 2023
ट्विटर के सीईओ एलन मस्क सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं. वे समय-समय पर कुछ न कुछ ट्वीट करते रहते हैं ताकि वे लाइमलाइट में बने रहे. एक तरफ जहां उन्होंने अपना यूजरनेम बदला है तो दूसरी तरफ कंपनी के अच्छे दिन नहीं चल रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि कंपनी को रेवेन्यू में काफी नुकसान हुआ है जिसकी वजह से उसे फ्रांसिस्को में अपने ऑफिस का सामान बेचना पड़ा और कई कर्मचारियों को तो गुड बाय बोल दिया गया.
नए साल में फीचर्स की लगी झड़ी
ये बात तो आप सभी जानते ही होंगे कि जब से ट्विटर को एलन मस्क ने खरीदा है तब से लगातार इस प्लेटफार्म पर एक से एक बदलाव हो रहे हैं. वेरिफिकेशन के लिए पेड सर्विस हो या बैज के रंगों में बदलाव या ट्विटर का यूआई, सब कुछ बदल रहा है. इस साल ट्विटर यूजर्स को कई फीचर्स मिलने वाले हैं जिसके बाद उनका एक्सपीरियंस ऐप पर और बेहतर हो जाएगा. ट्वीट को एडिट करने का ऑप्शन हो या अनडू, लंबे ट्वीट हो या ट्वीट का परफॉर्मेंस देखना हो, इस साल कई नए फीचर आने वाले हैं.
यह भी पढ़ें:
OnePlus Pad की लॉन्च डेट का खुलासा, पैड के साथ कई डिवाइस होंगे पेश