भारत

Twitter Applies Temporary Limit To Number Of Tweets Users Can Read In A Day Owner Elon Musk Says

Twitter New Rules: सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने एक दिन में यूजर्स की ओर से पढ़े जा सकने वाले ट्वीट को लेकर शनिवार (1 जुलाई) को बड़ी घोषणा की. एलन मस्क ने ट्वीट किया, ”डेटा स्क्रैपिंग और सिस्टम मैनिपुलेशन से निपटने के लिए हमने ये अस्थायी सीमाएं लागू की है. वेरीफाइड अकाउंट्स (वाले यूजर) एक दिन में 6000 पोस्ट (पढ़ने के लिए) सीमित किए गए हैं. अनवेरिफाइड अकाउंट्स 600 पोस्ट और नए अनवेरिफाइड अकाउंट्स प्रतिदिन 300 पोस्ट पढ़ सकेंगे.”

एक और ट्वीट में मस्क ने कहा कि रेट लिमिट जल्द ही बढ़ाकर वेरिफाइड (अकाउंट्स) के लिए 8000, अनवेरिफाइड के लिए 800 और नए अनवेरिफाइ़ड के लिए 400 कर दी जाएगी.

ट्विटर यूजर्स को मिली रेट लिमिट पार होने की चेतावनी

इससे पहले शनिवार को ही दुनियाभर से कई यूजर्स ने ट्वीट करने या फॉलो करने जैसी गतिविधियों में समस्या की शिकायत की. कई यूजर्स ने कहा कि उन्हें रेट लिमिट पार होने की चेतावनी दिखाई दे रही है. इसका मतलब है कि उन्होंने एक निश्चित अवधि के भीतर ट्वीट करने या नए अकाउंट्स को फॉलो करने की संख्या के लिए निर्धारित साइट की सीमा को पाेर कर लिया है. 

यह भी पढ़ें- Teesta Setalvad Case:तीस्ता सीतलवाड़ को ‘सुप्रीम’ राहत, जानें किस आधार पर कोर्ट ने गिरफ्तारी पर लगाई रोक



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button