Twinkle Khanna Recalls Surviving On During Song Shoot With Shah Rukh Khan

Twinkle Khanna News: एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया की बेटी और अक्षय कुमार की वाइफ ट्विंकल खन्ना अब भले ही फिल्मों से दूर हो चुकी हैं लेकिन एक्ट्रेस एक लेखक के तौर पर अपनी पहचान बना रही हैं. ट्विंकल अपने बेबाक अंदाज के लिए भी काफी लाइमलाइट में रहती हैं. 1990 और 2000 के दशक में ट्विंकल काफी पसंद की जाती थी.
जब 1 हफ्ते तक ट्विंकल खन्ना को रहना पड़ा था भूखा
हाल ही में ट्विंकल खन्ना ने 1999 में आई फिल्म ‘बादशाह’ में शाहरुख खान के साथ काम करने को लेकर कई खुलासे किए. ट्विंकल खन्ना ने बताया कि शाहरुख खान के साथ फिल्म बादशाह की शूटिंग के दौरान, उन्होंने आउटफिट में फिट होने के लिए खुद को भूखा रखा और एक हफ्ते तक सिर्फ चने ही खाए.
‘शाहरुख खान को मुझे उठाना था…’
इसके अलावा, उन्होंने ‘मोहब्बत हो गई’ गाने की शूटिंग के दौरान उनका पेट गैस का गोला बन गया था. ट्विंकल खन्ना ने स्वीकारा कि शाहरुख खान द्वारा उठाए जाने पर उन्हें डर लग रहा था. इस गाने में, शाहरुख खान को मुझे उठाना था, और मैं काफी डर गई थीं.
उस वाक्ये को याद करते हुए ट्विंकल खन्ना ने कहा कि ‘अगर मुझे किसी भी फिल्म में मनीष मल्होत्रा के कपड़े पहनने होते थे तो इसका मतलब साफ था कि या तो मैं खाना नहीं खाती थी या फिर मुझे पेट अंदर की तरफ पिचकाना होता था. फिल्म के एक गाने में मैं पूरे 1 हफ्ते तक चना खाकर रही’.
एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना का स्टारडम आज भी देखते ही बनता है. अक्षय कुमार से शादी के बाद भले ही एक्ट्रेस ने फिल्मों से दूरी बना ली हो लेकिन सोशल मीडिया पर ट्विंकल हमेशा एक्टिव रहती हैं. फैंस भी उनके हर एक पोस्ट को काफी पसंद करते हैं. अब फिर से ट्विंकल खन्ना ने फिल्मों में काम को लेकर कई खुलासे किए हैं.