विश्व

Israeli navy captured a senior hezbollah operative in lebanon raid, take him to israel

Israel Raid on Hezbollah: इजरायली नौसेना के कमांडो ने लेबनान में छापेमारी की कार्रवाई की और इस दौरान लेबनान में ट्रेनी नाविक को पकड़ा है. उसे एक सैन्य अधिकारी ने हिजबुल्लाह का सीनियर ऑपरेटिव बताया गया है और उससे पूछताछ करने के लिए वे उसे इजरायल ले आए. लेबनान की प्रधानमंत्री कार्यालय ने शनिवार को बताया कि प्रधानमंत्री नजीब मिकाती ने विदेश मंत्रालय को बटरून तटीय शहर पर इजरायली नौसेना की ओर से की गई छापेमारी की शिकायत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में दर्ज कराने का निर्देश दिया.

प्रधानमंत्री नजीब मिकाती के कार्यालय ने जानकारी दी कि लेबनानी सेना और संयुक्त राष्ट्र शांति सेना यूनिफिल दोनों ही इजरायली नौसेना की ओर से की छापेमारी की जांच कर रहे हैं. उन्होंने जांच के नतीजों की मांग की है. इस संबंध में इजरायल के सैन्य अधिकारी ने कहा, “छापेमारी की कार्रवाई के दौरान हिज्बुल्लाह के वरिष्ठ कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया गया है. जो कथित रूप से क्षेत्र में लेबनान के विशेषज्ञ के तौर पर काम करता था, उसकी जांच करने और उससे पूछताछ करने के लिए गिरफ्तार कर इजरायल के क्षेत्र में लाया गया है.”

लेबनान की सरकारी समाचार एजेंसी ने क्या कहा

इजरायल के कार्रवाई के बाद लेबनान की सरकारी राष्ट्रीय समाचार एजेंसी ने जानकारी देते हुए बताया कि एक अज्ञात सैन्य बल ने शुक्रवार की अहले सुबह एक अज्ञात सैन्य बल ने त्रिपोली के दक्षिण में बटरून के किनारे पर समुद्री लैंडिंग की. फिर हथियार और उपकरणों के साथ एक शैलेट में गए. वहां से एक आदमी को गिरफ्तार किया और स्पीडबोट के सहारे भाग निकले.

इजरायली नौसेना द्वारा गिरफ्तार व्यक्ति की हुई पहचान

गिरफ्तार व्यक्ति के एक परिचित ने उसकी पहचान लेबनान में समुद्री विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान (MARSATI) के एक छात्र के रूप में की है. वह दक्षिण में शिया-बहुल शहर कमातियाह का रहने वाला था. एएफपी के सूत्र के अनुसार, गिरफ्तार 3व्यक्ति एक समुद्री कप्तान बनने की पढ़ाई कर रहा था.

यह भी पढ़ेंः हिजबुल्लाह के टॉप कमांडर को इजरायल ने किया ढेर, रॉकेट हमले में बच्चों की मौत का था जिम्मेदार

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button