मनोरंजन

tvf new show medical dreams trailer out releasing on 4 february know about sharman joshi new show

TVF New Show Medical Dreams: टीवीएफ यानी द वायरल फीवर की जगह दर्शकों के दिलों में बनी हुई है क्योंकि इस प्लेटफॉर्म पर शानदार और दिल को छू लेने वाली कहानियां दिखाई जाती हैं. ये कहानियां दर्शकों को कनेक्ट कर लेती हैं. अब एक बार फिर से टीवीएफ दर्शकों के लिए नया और इंस्पिरेशनल शो लेकर आ रहा है. इस शो का नाम है ‘मेडिकल ड्रीम्स’.

‘मेडिकल ड्रीम्स’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसमें NEET का एग्जाम देने वालों की संघर्षभरी यात्रा को दिखाया गया है. इस शो को TVF के लोकप्रिय चैनल ‘गर्लीयापा’ के तहत रिलीज किया जाएगा.

‘मेडिकल ड्रीम्स’ की कहानी क्या होगी

‘मेडिकल ड्रीम्स’ तीन NEET की तैयारी में जुटे 3 स्टूडेंट्स श्री, ध्वनि और समर्थ की कहानी दिखाई जाएगी. ये सभी अलग-अलग फैमिली और सोशल बैकग्राउंड से आते हैं. देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक NEET में सक्सेस पाने के लिए स्टूडेंट्स को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.

इस कठिन यात्रा में उनका मार्गदर्शन करने वाले हैं सुब्रत सिन्हा, जो एलन कोचिंग में बायोलॉजी टीचर हैं. उनकी प्रेरणादायक शिक्षण शैली छात्रों को न केवल परीक्षा में सफल होने के लिए बल्कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए भी प्रेरित करती है. 

संघर्ष और सफलता की कहानी

यह शो सिर्फ परीक्षा की तैयारी की कहानी नहीं है, बल्कि यह संघर्ष और सफलता की यात्रा भी दिखाती है. यह एक कमिंग-ऑफ-एज कहानी है, जो बताती है कि कैसे ये स्टूडेंट्स अपने हालातों से समझौता करने के बजाय मेहनत और लगन से अपने सपनों को साकार करने का प्रयास करते हैं.

TVF के दूसरे बड़े ऐलान

इसके अलावा, TVF ने Amazon MX Player के इवेंट में तीन और बड़े शोज की घोषणा कर दी है. इनके नाम हैं हाफ सीए सीजन 2, हूज योर गायनेक सीजन 2, और सिक्सर सीजन 2.

TVF के मुताबिक, यह नई पेशकश ‘मेडिकल ड्रीम्स’ युवा दर्शकों को पसंद आएगी और एक बार फिर साबित करेगी कि TVF क्यों दर्शकों की नब्ज को सबसे बेहतर तरीके से समझता है. बता दें कि ये शो 4 फरवरी से स्ट्रीम होगा.

और पढ़ें: अक्षय कुमार की ‘स्काई फोर्स’ ने निकाला बजट का 70%, जानें टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button