Turkiye Earthquake 46 Times After Shock Since Morning 2300 Deaths

Turkiye Earthquake Update: तुर्किए (तुर्की) में सोमवार (6 फरवरी) को आए विनाशकारी भूकंप (Earthquake) ने भारी तबाही मचाई. एक के बाद एक कई शक्तिशाली झटकों से सैकड़ों इमारतें जमींदोज हो गईं. जिसमें दबकर तकरीबन 1500 लोगों की मौत हो गई. हजारों लोग घायल हो गए हैं जिनको अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
तुर्की में आए भूकंप और उसके बाद का भयावह मंजर दिखाते कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. वीडियो को देखकर वहां की भयावह हालात का अंदाजा आप खुद लगा सकते हैं. जानकारी के मुताबिक, तुर्किए में अभी भी भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं.
सुबह से अबतक 46 बार लगे झटके
जानकारी के मुताबिक, सुबह से अब तक 46 बार भूकंप आया है. रिक्टर पैमाने पर सबसे ताजा झटके की तीव्रता 5.2 मैग्नीट्यूड नापी गई. इसका केंद्र बिंदु तुर्किए के सेलीखान शहर से 15 किमी. उत्तर-पश्चिम की ओर था. पहला झटका का केंद्र तुर्किए के नूर्डगी से 26 किमी पूर्व में था. इसकी तीव्रता 7.8 मैग्नीट्यूड नापी गई. 7.8 की तीव्रता के विनाशकारी भूकंप में 2300 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और 6000 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. मलबे में फंसे लोगों को बचाने के लिए राहत बचाव कार्य चल रहा है.
राष्ट्रपति ने सबसे बड़ी आपदा बताया
तुर्किए (तुर्की) के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने 7.8 तीव्रता के भूकंप को 1939 के बाद से देश की “सबसे बड़ी आपदा” बताया. उन्होंने कहा कि 1000 से ज्यादा लोग मारे गए हैं जबकि 3000 से अधिक घायल हुए हैं. भूकंप से गाजियांटेप, सान्लिउर्फा, दियारबाकिर, अदाना, अदियामन, मालट्या, उस्मानिया, हटे और किलिस प्रांत बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. एर्दोआन ने कहा, “मलबे से निकाले गए लोगों की संख्या 2,470 तक पहुंच गई है. गिरी इमारतों की संख्या 2,818 है.”