विश्व

Turkey Presidential Election World Leaders Congratulate Recep Tayyip Erdogan After Historic Win

Turkey Presidential Election: तुर्किए में हुए राष्ट्रपति चुनाव में रेचेप तैय्यप एर्दोगान ने एक बार फिर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. उन्होंने अपने नजदीकी प्रतिद्वंदी कमाल कलचदरालु को कड़े मुकाबले में हराया है. ऐसे में उन्हें दुनिया भर के दिग्गज नेताओं ने बधाई सन्देश दिया है. 

रेचेप तैय्यप एर्दोगान के जीत के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि उन्हें साझा वैश्विक चुनौतियों पर एर्दोगन के साथ काम करने की उम्मीद है. बाइडेन ने कहा कि “मैं द्विपक्षीय मुद्दों और साझा वैश्विक चुनौतियों पर नाटो सहयोगियों के रूप में एक साथ काम करना जारी रखने के लिए उत्सुक हूं.” भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एर्दोगन को बधाई देने के लिए ट्विटर का सहारा लिया. उन्होंने ट्वीट किया, ‘मुझे विश्वास है कि आने वाले समय में हमारे द्विपक्षीय संबंध और वैश्विक मुद्दों पर सहयोग बढ़ता रहेगा.’

चीन और रूस ने दी बधाई 

चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने कहा, “हम कामना करते हैं कि एर्दोगन के नेतृत्व में तुर्किए अपने विकास में नई उपलब्धियां हासिल करना जारी रखेगा. विकास पथ पर निरंतर चलने के लिए बीजिंग तुर्किए का समर्थन करता रहेगा.” रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी रेचेप तैय्यप एर्दोगान को बधाई दिया। उन्होंने कहा कि आपकी जीत आपके कार्य का तार्किक परिणाम है. राज्य की संप्रभुता को मजबूत करने और एक स्वतंत्र विदेश नीति को आगे बढ़ाने के आपके प्रयासों के लिए तुर्किए  के लोगों के समर्थन का स्पष्ट प्रमाण है. गौरतलब है कि पुतिन और एर्दोगान ने तमाम असहमतियों के बावजूद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिलकर काम किया है. 

नाटो की तरफ से भी आया बधाई सन्देश 

नाटो सैन्य गठबंधन के महासचिव जेन्स स्टोलटेनबर्ग ने ट्वीट करते हुए कहा कि मैं एक साथ अपना काम जारी रखने और जुलाई में नाटो शिखर सम्मेलन की तैयारी के लिए उत्सुक हूं, बताते चलें कि तुर्किए भी नाटो एक सदस्य है. यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने एर्दोगन को जीत की बधाई दी. 

UN ने की एर्दोगान की तारीफ 

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस ने एर्दोगान को उनके फिर से चुने जाने पर बधाई दी, महासचिव के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा, “वह तुर्की और संयुक्त राष्ट्र के बीच सहयोग को और मजबूत करने के लिए तत्पर हैं.”

ये भी पढ़ें: Turkey Presidential Election: एर्दोगन ने फिर से राष्ट्रपति चुने जाने के बाद विपक्षी कैंडिडेट कलचदारलू को क्यों कहा- बाय…बाय..

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button