खेल

india vs australia second test washington sundar set to play adelaide pink ball test ind vs aus 2nd test border gavaskar trophy 2024 reports

IND vs AUS 2nd Test Squad Border Gavaskar Trophy 2024: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर 1-0 की बढ़त बनाई हुई है और दूसरा मैच 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाना है. उससे पहले ही खुलासा हुआ है कि वाशिंगटन सुंदर का दूसरे टेस्ट मैच में खेलना तय है. पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया मैनेजमेंट ने रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जैसे दिग्गजों को नजरअंदाज पर वाशिंगटन सुंदर को मौका दिया था. उन्होंने मौके को भुनाते हुए दोनों पारियों में मिलाकर 2 विकेट लिए और 33 रन बनाए थे.

TOI के हवाले से BCCI के एक सूत्र ने बताया, “90 प्रतिशत संभावना है कि वाशिंगटन एडिलेड में होने वाला दूसरा टेस्ट खेलेंगे.” सुंदर के सिलेक्शन का राज यह भी हो सकता है कि उन्होंने 30 नवंबर-1 दिसंबर को कैनबेरा में खेले गए भारत बनाम प्राइम मिनिस्टर्स XI अभ्यास मैच में नाबाद 42 रन बनाने के अलावा एक विकेट भी लिया था. इससे पहले उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में शानदार कमबैक किया था. उस सीरीज में वाशिंगटन सुंदर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. उन्होंने 16 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा था.

वाशिंगटन सुंदर अब तक छठे या उससे निचले क्रम पर बैटिंग करते आए हैं, इसके बावजूद उनके बल्लेबाजी आंकड़े शानदार रहे हैं. उन्होंने अब तक 7 टेस्ट मैचों की 12 पारियों में 387 रन बनाए हैं. उनके रन चाहे देखने में बहुत कम लगते हों, लेकिन उनका औसत 48.37 का है और 12 पारियों में तीन हाफ-सेंचुरी जड़ चुके हैं. गेंदबाजी रिकॉर्ड पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक सात मैचों में 24 विकेट लिए हैं. बताते चलें कि आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में भी वाशिंगटन सुंदर की काफी मांग रही. उन्हें गुजरात टाइटंस ने 3.2 करोड़ रुपये में खरीदा था.

हेड कोच गौतम गंभीर के अंडर भारतीय टीम काफी बदली हुई नजर आई है. पहले टेस्ट में हर्षित राणा और नितीश कुमार रेड्डी ने अपना-अपना डेब्यू किया था. मैनेजमेंट का यह प्रयोग भी सफल साबित हुआ था. अब यह देखने योग्य बात होगी कि दूसरे टेस्ट में अश्विन और जडेजा की जगह सुंदर को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने का प्रयोग भी सफल रह पाता है या नहीं.

यह भी पढ़ें:

ICC ने इंग्लैंड और न्यूजीलैंड को दी सजा, भारत के लिए WTC फाइनल का आसान हुआ रास्ता; बदल गए सारे समीकरण

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button