विश्व
Turkey Earthquake Damages World Bank Estimates 34 Billion Dollar Around 2 Lakh 81 Thousand Crore Indian Rupees

Turkiye Earthquake Damages: पश्चिमी एशियाई देशों तुर्किए और सीरिया में 6 फरवरी को आए भूकंप (Earthquake) ने बड़ी तबाही मचाई. दोनों देशों में 44 हजार से ज्यादा लोगों की जानें चली गईं, जबकि 80 हजार से ज्यादा लोग जख्मी हुए. हजारों घर-मकान ध्वस्त हो गए हैं. दोनों देशों को अरबों डॉलर का नुकसान हुआ है.
विश्व बैंक ने अनुमान लगाया है कि भूकंप के कारण तुर्किए को 34 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है. यह राशि भारतीय रुपये में लगभग 2 लाख 81 हजार करोड़ होती है.