खेल

travis head caught twice still not given out but how hardik pandya no ball travis head wicket mi vs srh ipl 2025

Travis Head Score MI vs SRH IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस मैच एक अजीब घटना के कारण चर्चा में आ गया है. यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया, जिसमें ट्रेविस हेड लगातार 2 गेंदों पर कैच आउट होने के बावजूद पवेलियन नहीं लौटे. ऐसा भी नहीं था कि फील्डर ने ट्रेविस हेड का कैच क्लीन तरीके से ना पकड़ा हो, फिर भी आखिर ऐसा कैसे हुआ कि लगातार 2 गेंदों पर आउट होने के बाद भी अंपायर ने हेड को आउट करार नहीं दिया? यहां जानिए क्या है ये पूरा मामला.

लगातार 2 गेंदों पर आउट, नहीं लौटे पवेलियन

यह मामला सनराइजर्स हैदराबाद की पारी के 9वें ओवर का है, जिसमें हार्दिक पांड्या बॉलिंग करने आए. ओवर की चौथी गेंद पर ट्रेविस हेड स्ट्राइकिंग एंड पर पहुंचे. उन्होंने बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया और उनका कैच भी विल जैक्स ने क्लीन तरीके से पकड़ लिया था. मुंबई की पूरी टीम ट्रेविस हेड के विकेट को सेलिब्रेट करने लगी थी, तभी मैदान पर नो-बॉल का सायरन बज उठा. नो-बॉल को देख नीता अंबानी ने भी अपना माथा पकड़ लिया था.

अगली गेंद फ्री-हिट थी, उसपर भी हेड ने बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया और इस बार मिचेल सैंटनर ने उनका कैच पकड़ लिया. चूंकि यह गेंद फ्री-हिट थी इसलिए हैदराबाद का कोई बल्लेबाज रन-आउट के अलावा किसी अन्य तरीके से आउट करार नहीं दिया जा सकता था. इस तरह हेड लगातार 2 गेंदों पर कैच आउट हुए, लेकिन फिर भी अंपायर ने उन्हें वापस पवेलियन नहीं भेजा.

ट्रेविस हेड की फॉर्म में गिरावट

सनराइजर्स हैदराबाद अभी पॉइंट्स टेबल में नौवें स्थान पर है. ट्रेविस हेड ने अभी तक IPL 2025 में खेले सात मैचों में 242 रन बना लिए हैं, उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में सिर्फ 28 रन बनाए. मौजूदा सीजन में 2 मैच खेलने के बाद उनका औसत 57 से अधिक था, लेकिन 7 मैचों के बाद उनका औसत गिरकर 34.5 पर आ गया है.

यह भी पढ़ें:

पहले अक्षर पटेल पर 12 लाख जा जुर्माना, अब दिल्ली कैपिटल्स के इस दिग्गज को भारी नुकसान; अंपायर से भिड़ना पड़ा भारी



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button