Transgender Father Caleb Bolden Gives Birth To A Child In England

Father Gives Birth: इंग्लैंड में एक पिता ने बच्चे को जन्म देकर सबको हैरत में डाल दिया है. 27 वर्षीय सैलेब बोल्डेन (Caleb Bolden) और उनकी 25 वर्षीय पत्नी नियाम बोल्डेन (Niam Bolden) एक बच्चे के माता-पिता बन गए हैं. बच्चे को जन्म नियाम ने नहीं बल्कि उनके पति सैलेब ने दिया है. दरअसल, सैलेब एक ट्रांसजेंडर पुरुष हैं. नियाम को तीन बार गर्भपात का सामना करना पड़ा था और कुछ स्वास्थ्य समस्याओं के कारण वह बच्चे को जन्म नहीं दे सकी थी.
नियाम को डॉक्टरों ने बताया था कि वो कभी बच्चों को जन्म नहीं दे पाएगी क्योंकि उनके अंडे फर्टिलाइज होने में असमर्थ थे. इसलिए सैलेब ने बच्चे को जन्म देने का फैसला किया. एसडब्ल्यूएनएस के अनुसार, ये फैसला लेने से पहले दोनों ने स्पर्म डोनर के जरिए बच्चे पैदा करने का भी सोचा था. उस समय सैलेब पूरी तरह पुरुष बनने के लिए टेस्टेस्टेरॉन के इंजेक्शन ले रहे थे.
सैलेब ने पुरुष बनने वाले इंजेक्शन रोके
सैलेब ने जब बच्चा पैदा करने का फैसला किया तो फिर उन्होंने जनवरी 2022 के बाद से टेस्टेस्टेरॉन के इंजेक्शन लेने बंद कर दिए थे. इन इंजेक्शन की मदद से वो पूरी तरह पुरुष बन पाते, लेकिन बच्चे की खातिर उन्होंने इसे लेना बंद कर दिया. फिर दंपति ने स्पर्म डोनर से मुलाकात की और सैलेब 6 महीने के अंदर प्रेग्नेंट हो गए.
परिवार ने दिया पूरा साथ
इंग्लैंड के कैंब्रिजशायर रहने वाले इस कपल को इस दौरान लोगों से मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिलीं, लेकिन उनके परिवार और दोस्तों ने उनका पूरा साथ दिया. सैलेब ने 9 महीने तक बच्चे को गर्भ में पाला और फिर मई 2023 में एक बेटी को जन्म दिया. तब से दोनों अस्पताल में थे.
बच्ची और पिता दोनों की सेहत ठीक
सैलेब ने एसडब्ल्यूएनएस को बताया कि मेरी पत्नी को समस्या थी इसलिए मैंने बच्चे को जन्म देने का सोचा. ये बहुत मुश्किल था. वह मेरी बेटी है और मैंने उसे जन्म दिया है. मैं चाहता हूं कि अन्य ट्रांस लोगों को पता चले कि बच्चे को जन्म देना ठीक है. बच्ची और पिता दोनों की सेहत ठीक है.
ये भी पढ़ें-