Top Selling Phones List Of Smartphone That Are Highly Purchased In 4th Quarter Of 2022

Top Selling Phones: पिछले साल के आखिरी तिमाही के बेस्ट सेलिंग स्माटफोन की लिस्ट सामने आ चुकी है. ये लिस्ट ग्लोबल टेक्नोलॉजी मार्केट रिसर्च फर्म ‘काउंटर प्वाइंट रिसर्च’ ने जारी की है. लिस्ट में एक खास बात देखने को मिली. दरअसल, इस बार टॉप सेलिंग फोन की लिस्ट में सबसे ऊपर कोई बजट स्मार्टफोन नहीं बल्कि आईफोन 13 रहा है. जी हां, ये सच है. ये बात हम सभी जानते हैं कि भारत में बजट स्मार्टफोन सबसे ज्यादा खरीदे और बेचे जाते हैं, लेकिन इस बार इतिहास बदला और आईफोन 13 पिछले साल के आखिरी तिमाही में सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन रहा.
ये फोन सबसे ज्यादा बिके
पिछले साल की आखिरी तिमाही में जिन स्मार्टफोन को सबसे ज्यादा खरीदा गया उनमें-
आईफोन 13 साल 2022 की आखिरी तिमाही में सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन रहा जिसका मार्केट शेयर 4 परसेंट था. जबकि दूसरे स्थान पर सैमसंग गैलेक्सी m30 था जिसका मार्केट शेयर 3% रहा. तीसरे स्थान पर शाओमी का सब ब्रांड रेडमी रहा जिसका मार्केट शेयर 3 परसेंट था और इसका शाओमी रेडमी A1 फोन सबसे ज्यादा बिका. चौथे स्थान पर सैमसंग गैलेक्सी A04S और पांचवे स्थान पर रियल मी C35 फोन रहा.
News Reels
इस फोन का मार्किट शेयर रहा सबसे ज्यादा
टॉप फाइव की लिस्ट में आईफोन एकमात्र ऐसा फोन रहा जिसका मार्केट शेयर 4 परसेंट रहा जबकि बाकी सभी स्मार्टफोन 3-3 परसेंट के मार्केट शेयर पर थे. हैरानी की बात ये है कि भारत को बजट स्मार्टफोन के बाजार के रूप में देखा जाता है लेकिन पिछले साल की आखिरी तिमाही में बजट स्मार्टफोन के बजाय एप्पल के आईफोन 13 या यू कहें इस प्रीमियम स्मार्टफोन को सबसे ज्यादा खरीदा गया.
iphone 13 की स्पेसिफिकेशन
आईफोन 13 में ग्राहकों को 6.1 इंच की सुपर रेटिना एक्सडीआर OLED डिस्प्ले मिलती है. ये मोबाइल फोन a15 बायोनिक 5nm हेक्सा कोर प्रोसेसर पर काम करता है और तीन स्टोरेज विकल्प 128GB, 256GB और 512GB में उपलब्ध है. बात करें फोटोग्राफी की तो आईफोन 13 के रियर साइड पर डुएल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है जिसमें 12 प्लस 12 मेगापिक्सल के कैमरे हैं. वहीं, फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. iphone 13 के बैटरी की बात करें तो ये 3240 mah की है जो 20 वॉट के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. बाजार में आईफोन 13 की कीमत 65,900 रुपये है. हालांकि अलग-अलग ई-कॉमर्स वेबसाइट या स्टोर पर ये कम या ज्यादा हो सकती है.
यह भी पढ़ें: मोबाइल खरीदने वालों के लिये है ये न्यूज,आज से मिल रहा है टेक्नो का नया फोन, 10 और 11 जनवरी को भी मिलेंगे 2 नये फोन