विश्व

Tiny Winged Insects Are Swarming In New York City Know More About Strange Flying Insects

Insects In NewYork: छोटे पंखों वाले कीड़ों ने अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में उत्पात मचा रखा है. कीड़ों के बढ़ते प्रकोप से शहर के लोग दहशत में है. सोशल मीडिया पर इन कीड़ों की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. जिसको लेकर कुछ लोग दावा कर रहे है कि ये कीड़ें गंभीर बीमारी का कारण बन सकते हैं. कुछ लोग इसके संक्रमण की तुलना बाइबिल के प्लेग से कर रहे हैं. 

मैनहट्टन और ब्रुकलिन के आसपास दिखाई देने वाले छोटे कीड़े राह चलने वालों और बाइक चलाने वालों के लिए परेशानी का  सबब बन गए हैं. इन कीड़ों ने  मेट्रो प्लेटफॉर्मों, माल और अन्य सार्वजनिक जगहों को अपना नया ठिकाना बना लिया है. इन कीड़ों को लेकर स्थानीय लोग सोशल मीडिया पर जमकर लिख रहे हैं. 

ट्विटर पर परेशानी बता रहे यूजर्स 

एक ट्विटर यूजर ने उड़ते हुए कीड़ों का एक क्लिप साझा करते हुए लिखा कि ये हम सबके लिए नई मुसीबत बन गए हैं. छोटे होने के कारण ये हमारे बालों, कपड़ों और यहां तक की नाक में घुस जा रहे हैं. यूजर ने दावा करते हुए लिखा कि ये कीड़े मच्छर से भी छोटे हैं. एक अन्य यूजर्स ने ट्वीट करते हुए कहा कि क्या कोई बता सकता है कि न्यूयॉर्क में क्या हो रहा है? आगे यूजर ने लिखा कि पहले मुझे लगा कि यह खराब वायु गुणवत्ता का मलबा है, लेकिन फिर मुझे एहसास हुआ कि मेरे शरीर पर मौजूद ये सभी छोटे कण कीड़े हैं. 

विशेषज्ञ ने कहा- घबराने की बात नहीं 

एसोसिएटेड प्रेस के अनुसार, सिटी यूनिवर्सिटी के कीटविज्ञानी प्रोफेसर डेविड लोहमैन ने कहा है कि ये पंखों वाले एफिड हैं. न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, कॉर्नेल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डॉ. कोरी मोरो ने कहा है कि अचानक एफिड का हमला असामान्य है, लेकिन घबराने की कोई बता नहीं है. यह मौसम का परिणाम है.

बदलते मौसम के कारण बढ़ गए कीड़ें 

मोरो ने आगे कहा कि एफिड्स के बारे में दिलचस्प बात यह है कि वे आम तौर पर पार्थेनोजेनेटिक होते हैं, जिसका अर्थ है कि मादाएं मादाओं को जन्म देती हैं ताकि उनकी आबादी सही पर्यावरणीय परिस्थितियों में बढ़ सके. उन्होंने आगे कहा कि इस संक्रमण का कारण उच्च तापमान, बढ़ी हुई ह्यूमिडिटी और हाल में हुई बारिश है. न्यूयॉर्क शहर के स्वास्थ्य विभाग ने एक बयान में कहा कि इन कीड़ों के कारण जाहिर तौर पर परेशानी हो रही है लेकिन कीड़ें स्वास्थ्य के लिए खतरा नहीं हैं. 

ये भी पढ़ें: France Riots: फ्रांस में दंगे के बीच दंगाइयों ने बंदूक की दुकानों में की लूटपाट, राइफल पर भी साफ किए हाथ

 



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button