खेल

Tim Southee Broke Record Of MS Dhoni Misbah-Ul-Haq And Many Legends Cricketers Most Test Sixes Record

Most Sixes In Test Cricket: इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच खेली गई दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ 1-1 से बराबरी पर रही. सीरीज़ में इंग्लैंड ने पहले मैच में 267 रनों से जीत दर्ज की. वहीं दूसरे मैच में इंग्लैंड एक रन से हार गई. दूसरे टेस्ट में न्यूज़ीलैंड के कप्तान टिम साउदी ने बैटिंग में कमाल कर दिया. साउदी पेशे से एक तेज़ गेंदबाज़ हैं, लेकिन दूसरे टेस्ट की न्यूज़ीलैंड की पहली पारी में बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 49 गेंदों पर 73 रनों की ताबड़तोड़ा पारी खेली. 

उनकी इस पारी में कुल 5 चौके और 6 छक्के शामिल रहे. वहीं उनका स्ट्राइक रेट 148.98 का रहा. इस पारी में 6 छक्के लगाते ही साउदी ने टेस्ट क्रिकेट में कई दिग्गजों को पछाड़ दिया. इन छक्कों के साथ उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 82 छक्के पूरे कर लिए. साउदी टेस्ट में सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में 10वें नबंर पर आ गए हैं. वहीं इस लिस्ट में इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स 109 छक्कों के साथ अव्वल नंबर पर मौजूद हैं. 

साउदी ने इन दिग्गजों को पछाड़ा

इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच से पहले टिम साउदी के नाम पर कुल 76 छक्के दर्ज थे. लेकिन अपने 6 छक्कों के साथ उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज़ केविन पीटरसन, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मैथ्यू हेडन को पीछे छोड़ दिया है. 

धोनी ने अपने टेस्ट करियर में कुल 78, केविन पीटरसन ने 81, मिस्बाह उल हक ने 81, और मैथ्यू हेडन ने 82 छक्के लगाए हैं. अब साउदी 82 छक्कों के साथ उनसे ऊपर आ गए हैं.

फॉलोऑन देकर मैच हारी इंग्लैंड

इस मैच में इंग्लैंड ने न्यूज़ीलैंड को फॉलोऑन दिया था. इसके बाद इंग्लिश टीम को 1 रन शिकस्त झेलनी पड़ी. इंग्लैंड ऐसी दूसरी टीम बन गई, जो फॉलोऑन देकर हारी है. इससे ऑस्ट्रेलिया के नाम यह शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो चुका है.  

अब तक ऐसा रहा टिम साउदी का अंतर्राष्ट्रीय करियर

टीम साउदी ने अब तक अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर मे कुल 92 टेस्ट, 154 वनडे और 107 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टेस्ट में उन्होंने 359, वनडे में 210 और टी20 इंटरनेशनल में 134 विकेट चटकाए हैं. 

ये भी पढ़ें…

IND vs AUS 3rd Test: Bazball से इंदौर में भारत को हराएगी ऑस्ट्रेलियाई टीम? जानें क्या है कंगारुओं की मज़बूत कड़ी

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button