मनोरंजन

Tiger 2 To Jawan Amazing Collaborations Will Be Seen In Many Upcoming Bollywood Films

Top Bollywood Collabs In Upcoming Films: लग रहा है कि  साल 2023 बॉलीवुड के लिए अच्छा साबित होने वाला है. इस साल फिल्म मेकर्स ऑडियंस को एक के बाद एक कई ट्रीट भी देने वाले हैं. हाल ही में रिलीज हुई शाहरुख खान स्टारर एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘पठान’ ने अपनी परफेक्ट स्टोरी लाइन और स्क्रीनप्ले से स्क्रीन पर आग लगा दी है. रिलीज के समय से ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ रही है. वहीं कई बड़ी फिल्में भी अब कतार से रिलीज होने वाली है. इन अपकमिंग बॉलीवुड फिल्मों में ऑडियंस को अमेजिंग कोलैबोरेशन भी देखने को मिलेगा.

जी ले जरा
फरहान अख्तर के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म ‘जी ले जरा’ में प्रियंका चोपड़ा जोनास, आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ लीड रोल में नजर आएंगीं. हाल ही में आलिया और कटरीना को जोया अख्तर के घर पर स्पॉट किया गया. फिल्म की शूटिंग अगले साल की शुरुआत में शुरू होगी.

जवान
शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘जवान’ साल 2023 में ही रिलीज होगी. एटली के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में नयनतारा और विजय सेतुपति लीड रोल में नजर आएंगे. बताया जा रहा है कि यह फिल्म 2 जून को रिलीज होगी.

टाइगर 3
‘टाइगर 3’सलमान खान की हिट फ्रेंचाइजी ‘टाइगर’ की एक और इंस्टॉलमेंट होगी जिसमें वह कैटरीना कैफ के साथ नजर आएंगे. ये फिल्म दिवाली 2023 पर रिलीज होगी. फिल्म में कथित तौर पर शाहरुख खान कैमियो में नजर आएंगें.

फाइटर
‘फाइटर’ भी मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक हैं. इसमें दीपिका पादुकोण, ऋतिक रोशन, अनिल कपूर और करण सिंह ग्रोवर लीड रोल प्ले करते नजर आएंगें. ये  फिल्म सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित और निर्मित है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘फाइटर’ 25 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

 

किसी का भाई किसी की जान
फरहाद सामजी के डायरेशन में बनी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में सलमान खान, पूजा हेगड़े और वेंकटेश मुख्य भूमिका में होंगे. खबरें हैं कि फिल्म ईद 2023 पर रिलीज होगी.

लेडी सिंघम
कहा जा रहा है कि रोहित शेट्टी की फिल्म ‘लेडी सिंघम’ में दीपिका पादुकोण एक पुलिस वाले की भूमिका निभाएंगी. दीपिका के अलावा, ऐसी खबरें हैं कि फिल्म में वरुण शर्मा, पूजा हेगड़े, जैकलीन फर्नांडीज, सिद्धार्थ जाधव, जॉनी लीवर, संजय मिश्रा और व्रजेश हिरजी सहित कई अन्य ‘सिंघम’ कलाकार नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें:-Watch: Pathaan की सक्सेस के बाद मन्नत के बाहर फैंस से मिले SRK, हाथ जोड़कर किया थैंक्यू, बोले- ‘मेहमान नवाजी ‘पठान’ के घर पर…’

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button