मनोरंजन

bollywood actors banita sandhu sobhita dhulipala sikandar kher ishaan khatter made hollywood debut in 2024 after tabu year ender 2024

Year Ender 2024: साल 2024 बॉलीवुड और इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के लिए कई मायनों में खास रहा. इस साल कई बड़ी ब्लॉकबस्टर आईं और कुछ छोटे बजट की फिल्मों को भी वर्ल्ड लेवल पर पहचान मिली. साल 2023 की फिल्म लापता लेडीज को 2024 में ऑस्कर 2025 के लिए ऑफिशियल एंट्री की तरह भेजा गया तो मुंज्या जैसी लो बजट फिल्म ने कमाई के आंकड़ों का अंबार लगा दिया.

स्त्री 2 जैसी ब्लॉकबस्टर हो या पुष्पा 2 जैसी फिल्म, मेकर्स के लिए ये सारी फिल्में खुशियां लेकर आईं. लेकिन एक और मामले में ये साल इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के लिए खास रहा. हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है लेकिन इस बार काफी बड़ी संख्या में ऐसा हुआ है.

ऐसा क्या खास रहा इस साल में?
इस साल कई इंडियन सेलेब्स को राष्ट्रीय से बढ़कर इंटरनेशनल लेवल पर पहचान मिली. यहां ऐसे एक्टर्स-एक्ट्रेसेस की लिस्ट है जिन्हें हॉलीवुड फिल्मों और विदेशी सीरीज में काम करने का मौका मिला और उन्हें दुनियाभर में पहचाना गया. इनमें तब्बू, शोभिता धूलिपाला और ईशान खट्टर जैसे अहम नाम हैं.

तब्बू
तब्बू ने उस कहानी पर बनी सीरीज में काम किया है जिसकी अवतार जैसी फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर जेम्स कैमरून भी करते हैं. हम बात कर रहे हैं ‘ड्यून’ की. इस फिल्म के हाल फिलहाल में 2 पार्ट्स आ चुके हैं. इसी की कहानी को आगे बढ़ाते हुए ड्यून: प्रोफेसी नाम की सीरीज भी ओटीटी पर स्ट्रीम हो रही है. इस सीरीज में तब्बू अहम रोल निभाती दिखी हैं. बता दें कि ये सीरीज जियो सिनेमा में देखी जा सकती है.

Year Ender 2024: ये साल रहा बॉलीवुड स्टार्स के नाम, इस मामले में साउथ एक्टर्स रह गए पीछे

ईशान खट्टर
शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर ने भी हॉलीवुड डेब्यू इसी साल किया है. उन्होंने साल 2024 में द परफेक्ट कपल में काम किया है. कमाल की बात ये है कि इस सीरीज में उन्हें पूरी दुनिया में पसंद की जाने वाली एक्ट्रेस निकोल किडमैन के साथ काम करने का मौका मिला है. ये सीरीज आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

Year Ender 2024: ये साल रहा बॉलीवुड स्टार्स के नाम, इस मामले में साउथ एक्टर्स रह गए पीछे

शोभिता धूलिपाला
मेड इन हैवेन स्टार शोभिता धूलिपाला ने स्लमडॉग मिलिनेयर से फेमस हुए देव पटेल की फिल्म मंकी मैन में काम किया है. स्ट्रीटफाइटर की कहानी कहती ये फिल्म मुंबई में बेस्ड है. हालांकि, कुछ विवादों की वजह से इसे इंडिया में रिलीज नहीं किया गया है.

Year Ender 2024: ये साल रहा बॉलीवुड स्टार्स के नाम, इस मामले में साउथ एक्टर्स रह गए पीछे

सिकंदर खेर
अनुपम खेर के बेटे सिकंदर खेर ने भी इस साल हॉलीवुड फिल्म में लीड विलेन का किरदार निभाया. वो भी देव पटेल की फिल्म मंकी मैन में दिखे हैं.

बनिता संधू
नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही इस साल की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली सीरीज ब्रिजर्टन 3 में बनिता संधू ने काम किया है. ये वही हैं जो अक्टूबर में वरुण धवन के साथ दिखी थीं.

इस मामले में पिछड़े साउथ के स्टार्स

हालांकि, ऊपर बताए गए जितने भी नाम हैं उनमें से सारे बॉलीवुड एक्टर्स हैं. सिर्फ शोभिता ही हैं जिन्होंने साउथ इंडस्ट्री की फिल्मों में भी काम किया है. इस मामले में बॉलीवुड एक्टर्स ने साउथ एक्टर्स के मुकाबले बाजी मारी है.

और पढ़ें: ‘पुष्पा 2’ को मिला हिंदी दर्शकों का सहारा, वरना फ्लॉप हो जाती फिल्म!

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button