खेल

three more cricket matches between india and pakistan this year asia cup 2025 will be organized in september

Asia Cup 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में एक बड़ा मुकाबला हुआ. चैंपियंस ट्रॉफी में हुए इस मुकाबले को देखने कई जानी मानी हस्तियां दुबई पहुंची थी. दरअसल इस मैच का फैंस बेसब्री से इन्तजार करते हैं. फैंस के लिए अच्छी खबर है, इस साल भारत और पाकिस्तान टीम के बीच 3 और मैच संभव है. एशिया कप 2025 का आयोजन इस साल सितम्बर में होगा.

एशिया कप 2025 में कुल 19 मैच खेले जाएंगे. उम्मीद है कि टूर्नामेंट का आयोजन सितम्बर के दूसरे हफ्ते में शुरू होगा जो इसी महीने के चौथे हफ्ते तक जारी रहेगा. हालांकि इसके आधिकारिक शेड्यूल का आना अभी बाकी है.

एशिया कप में कुल 8 टीमें खेलेंगी. मेजबान भारत और पाकिस्तान ग्रुप ए में शामिल हैं. दोनों के बीच ग्रुप स्टेज के मुकाबले के बाद टीमें इस टूर्नामेंट में 2 और मैच खेल सकती है.  

2025 में भारत बनाम पाकिस्तान 3 मैच संभव

एशिया कप 2025 में एक मैच तो भारत बनाम पाकिस्तान तय है, क्योंकि दोनों एक ग्रुप में हैं. इसके बाद दोनों ग्रुप की बेस्ट 2 टीमें सुपर 4 में भिड़ेंगी. इसमें भी भारत और पाकिस्तान आमने सामने हो सकती है. इसके बाद अगर दोनों टीमें फाइनल तक पहुंची तो हमें इनके बीच खिताबी भिड़ंत देखने को मिल सकती है.

टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा एशिया कप 2025, भारत में नहीं खेला जाएगा टूर्नामेंट

एशिया कप 2025 का मेजबान भारत है. लेकिन क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार आयोजन भारत से बाहर हो सकता है. भारत और पाकिस्तान के खराब राजनैतिक रिश्ते के कारण एसीसी टूर्नामेंट को बाहर से बाहर आयोजित कर सकता है लेकिन इसका मेजबान भारत ही रहेगा. 

एशिया कप 2025 के वैकल्पिक वेन्यू को लेकर श्रीलंका और यूएई के नाम पर चर्चा है. टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें खेलेंगी. भारत, पाकिस्तान के आलावा इसमें बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान, यूएई, ओमान और हांगकांग की टीमें हिस्सा लेंगी. 

2031 तक 4 एशिया कप के वेन्यू तय हैं. 2027 में बांग्लादेश मेजबान होगा, इस सीजन एशिया कप वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा. 2029 में पाकिस्तान मेजबान रहेगा लेकिन आयोजन किसी तटस्थ स्थल पर खेला जाएगा, ये टी20 फॉर्मेट में होगा. 2031 एशिया कप का संस्करण वनडे फॉर्मेट में श्रीलंका में आयोजित होगा.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button