लाइफस्टाइल

This Home Remedy Can Turn Black Lips Pink Have You Tried It

Home Remedies For Dark Lips: होंठ आपके चेहरे का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता है. अगर होंठ सुंदर और गुलाबी दिखता है तो खूबसूरती में चार चांद लग जाता है. लेकिन कई ऐसे लोग हैं जिनके होंठ काले होते हैं. कुछ लोगों के होंठ स्मोकिंग की वजह से काले देखते हैं, तो कुछ अन्य कारणों को वजह से अपना गुलाबी रंग खो देते हैं. फिर हम अपने होठों का रंग सुधारने के लिए ब्यूटी ट्रीटमेंट की तरफ बढ़ते हैं, लड़कियां लिपस्टिक का सहारा लेती हैं. लेकिन अब आपके होठों का कालापन छुपाने की जरूरत महसूस नहीं होगी. क्योंकि हम आपके लिए कुछ खास नुस्खा लाए हैं. जिसे इस्तेमाल करने से आपके होठों में बिल्कुल प्राकृतिक गुलाबी निखार आएगा

शहद और नींबू- होठों को गुलाबी करने के लिए आप शहद और नींबू का मिश्रण लगा सकते हैं. शहद और नींबू दोनों में ही विटामिन सी की अच्छी मात्रा पाई जाती है. विटामिन सी  ब्लीचिंग एजेंट की तरह काम करता है. यह मिश्रण होठों के लिए कंडीशनर और मॉइश्चराइजर का काम करता है ऐसे में आप इस पेस्ट को लगा सकते हैं.एक कटोरे में एक चम्मच नींबू का रस और एक चम्मच शहद मिलाकर लिप्स पर लगाएं. करीब 1 घंटे बाद इसे साफ कर दें. दिन में दो बार इसे इस्तेमाल करने से आपके लिप्स का कलर काफी हद तक लाइट हो जाएगा.

चुकंदर –होठों की डार्कनेस कम करने के लिए आप चुकंदर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें बीटा लेंस गुण पाए जाते हैं जो नेचुरल लाल रंग देता है. चुकंदर के एक स्लाइस को 15 से 20 मिनट तक के लिए फ्रिज में ठंडा होने के लिए रख दीजिए. फिर इस टुकड़े से करीब 5 मिनट तक होठों की मसाज कीजिए. ऐसा करने से आपके होंठ पिंक होने लगते हैं. इसके अलावा आप एक चम्मच चुकंदर के जूस में आधा चम्मच चीनी मिक्स करके होठों को स्क्रब करेंगे, तो भी आपके लिप्स को फायदा पहुंचेगा.

केसर-केसर चेहरे की रंगत निखारने के लिए जाना जाता है ऐसे में आप इसका इस्तेमाल करके होठों का कालापन भी दूर कर सकते हैं आप कच्चे दूध में केसर पीसकर होठों पर वाले इसके इस्तेमाल से होठों का कालापन दूर होता है.इसके अलावा मक्खन में थोड़ा सा केसर मिलाकर होठों पर लगाने से काले होंठ गुलाबी हो सकते हैं.

खीरे का जूस-स्टाइल क्रेज वेबसाइट के मुताबिक खरे का जूस एंटीऑक्सीडेंट और सिलिका रिच कंपाउंड से भरपूर होता है. ये कंपाउंड पिगमेंटेशन को कम कर होठों के डार्क कलर को लाइट करते हैं. अगर आप नियमित रूप से खीरे के पेस्ट को 15 से 20 मिनट तक हर रोज होठों पर लगाएं तो आपके होठों का कालापन नेचुरली दूर हो सकता है.

बादाम का तेल-अगर आप रात में सोने से पहले बादाम का तेल अपने होठों पर अप्लाई करें और इसे रात भर के लिए छोड़ दें तो इससे भी आपके होंठ गुलाबी हो सकते हैं.लेकिन आपको कम से कम इसे 15 दिन रेगुलर फॉलो करना होगा.

बर्फ –अगर आप रोजाना लिप्स की बर्फ से सिंकाई करते हैं तो इससे होठों पर ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है. लिप्स के डेड सेल्स बाहर निकलते हैं और होठों का गुलाबी पान भी बढ़ता है.

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

ये भी पढ़ें: ऑनलाइन शॉपिंग ऐप पर अंडरवियर ढूंढ रहा था शख्स, अचानक ऑफिस मीटिंग में खुल गया टैब, फिर….

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button