These six players competition in ind vs pak match rohit shaheen afridi kohli haris rauf babar champions trophy 2025


भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला रविवार को दुबई में खेला जाएगा. इस दौरान दोनों टीमों के 6 खिलाड़ियों के बीच बल्ले और गेंद की एक जबरदस्त जंग देखने को मिलेगी.

मोहम्मद शमी बनाम बाबर आजम: भारत-पाकिस्तान मुकाबले में सभी की नजरें शमी और बाबर पर होगी. बाबर इस समय फॉर्म ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं एक ओर शमी गेंदबाजी में आग उगल रहे हैं.

बाबर ने चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 90 गेंदों में 64 रन बनाए थे. वहीं शमी ने पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ पांच विकेट झटके थे.

रोहित शर्मा बनाम शाहीन अफरीदी: भारत-पाकिस्तान मैच में सबसे दिलचस्प मुकाबला रोहित और अफरीदी के बीच देखने को मिलेगा. अफरीदी कई बार रोहित को आउट कर चुके हैं, वहीं रोहित ने भी उनके खिलाफ खूब चौके छक्के लगाए हैं.

रोहित ने पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ ताबड़तोड़ 41 रन बनाकर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई थी. वहीं अफरीदी न्यूजीलैंड के खिलाफ एक भी विकेट नहीं ले पाए.

विराट कोहली बनाम हारिस रऊफ: कोहली के हारिस के खिलाफ 2022 टी20 वर्ल्ड कप में जड़े दो छक्कों को कौन भूल सकता है. कोहली के उन दो छक्कों ने मैच का रूख ही बदल दिया था. इस मैच में भी दोनों खिलाड़ियों के बीच कांटे की टक्कर देखने लायक होगी.
Published at : 23 Feb 2025 02:35 PM (IST)