खेल

These Four Overseas Player Will Be Include In Mumbai Indians Playing XI Aakash Chopra Predicted

IPL 2023: आईपीएल का 16वां सीज़न (IPL 2023) धीरे-धीरे करीब आ रहा है. इसके लिए मिनी ऑक्शन भी हो चुकी है, जिसमें कई खिलाड़ियों को अलग-अलग फ्रेंचाइज़ी ने खरीदा. इसमें मुंबई ने भी ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन (Cameron Green) को अपनी टीम का हिस्सा बनाया. इस मिनी ऑक्शन के बाद पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन को लेकर भविष्यवाणी की है. उन्होंने कहा कि किन चार विदेशी खिलाड़ियों को मुंबई अपनी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाना चाहेगी. 

इन चार विदेशी खिलाड़ियों को मिलेगी जगह

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस बारे में बात करते हुए कहा, “झाय रिचर्डसन मेरी राय में एक चोरी हैं अगर आप बीबीएल देख रहे हैं, जिसे मैं देखता हूं. आप टीम में दो विदेशी तेज़ गेंदबाज़ों को खिलाना चाहोगे, क्योंकि भारतीय तेज़ गेंदबाज़ों में वो क्वालिटी नहीं है. मैं सोच रहा हूं कि झाय रिचर्डसन या जेसन बेहरेनडॉफ में से कोई एक, जोफ्रा आर्चर 100 प्रतिशत और फिर कैमरून ग्रीन और टिम डेविड. ट्रिस्टन स्टब्स और डेवाल्ड ब्रेविस बैक सीट ले सकते हैं.”

कैमरून ग्रीन इन दिनों अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ खेल रहे हैं. दूसरे टेस्ट में उन्होंने गेंदबाज़ी करते हुए 5 विकेट भी अपने नाम किए थे. हालांकि इसके बाद बल्लेबाज़ी के दौरान उन्हें चोट भी लगी थी. वहीं झाय रिचर्डसन इन दिनों खेली जा रही बिग बैश लीग में शानदार गेंदबाज़ी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वो पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए खेल रहे हैं. 

क्यों यह ऑक्शन था ज़रूरी?

आकाश चोपड़ा ने पूरी टीम को देख बात करते हुए कहा, “यह मुंबई के लिए बहुत ज़रूरी ऑक्शन था क्योंकि वो अक्सर वो वहां पर नहीं होते हैं, जहां वो पिछले साल थे. ये टॉप फ्लोर लेते हैं, ये कहां बेसमेंट में रहेंगे. लेकिन मुंबई इंडियंस नंबर 10 थी. इसलिए उनके लिए नीलामी की गिनती करना महत्वपूर्ण था. जोफ्रा आर्चर और जसप्रीत बुमराह मौजूद होंगे. इसलिए किसी भी मामले में टीम थोड़ी बेहतर दिखने लगी है.”

ये भी पढ़ें…

India Cricket Schedule 2023: श्रीलंका सीरीज से लेकर वनडे वर्ल्ड कप और एशिया कप तक, 2023 में ऐसा है टीम इंडिया का शेड्यूल

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button