खेल

These 10 Batsmen Have Scored Most Centuries In Test Cricket Know At Which Number Virat Smith And Root Williamson Are

Most Centuries In Test Cricket: टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के नाम है. सचिन के नाम इस फॉर्मेट में 51 शतक हैं. सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज़ों में दो भारतीय हैं. वहीं फैब-4 टॉप-10 के बाहर हैं. सचिन के बाद जैक कैलिस (45 शतक) और रिकी पोंटिंग (41 शतक) हैं.

टॉप-10 में हैं तीन भारतीय 

सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में चौथे नंबर पर कुमार संगाकारा (38 शतक) और पांचवें नंबर पर राहुल द्रविड़ (36 शतक) हैं. इस तरह टॉप-5 में दो भारतीय हैं. इसके बाद लिस्ट में पाकिस्तान के यूनिस खान (34 शतक), भारत के सुनील गावस्कर (34 शतक), वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा (34 शतक), श्रीलंका के महेला जयवर्धने (34 शतक) और इंग्लैंड के एलिस्टर कुक (33 शतक) हैं.  

ऐसा है फैब-4 का हाल

फैब-4 यानी विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, केन विलियमसन और जो रूट की बात करें तो ये सभी टॉप-10 की लिस्ट से बाहर हैं. हालांकि, इनमें स्टीव स्मिथ सबसे आगे हैं. स्मिथ ने 31 शतक लगाए हैं. वहीं दूसरे नंबर पर जो रूट हैं. रूट के नाम 30 शतक हैं. इसके बाद केन विलियमसन और विराट कोहली हैं. दोनों के नाम 28-28 शतक हैं. 

फैब-4 में रन बनाने के मामले में जो रूट टॉप पर

फैब-4 की बात करें तो जो रूट सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं. रूट के नाम 11,122 रन हैं. वहीं स्टीव स्मिथ ने 8,947 रन बनाए हैं. इसके बाद विराट कोहली हैं. उनके नाम 8479 रन हैं. वहीं लास्ट में केन विलियमसन हैं. विलियमसन के नाम 8124 रन हैं. 

यह भी पढ़ें-

Video: रांची की सड़कों पर विंटेज मिनी कूपर कार चलाते दिखे MS Dhoni, दोस्तों के साथ शेयर की खूबसूरत तस्वीर



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button