मनोरंजन

The Vaccine War Box Office Collection Day 4 Vivek Agnihotri Film Earn 2 To 3 Crores On Sunday Amid Buy 1 Get 1 Free Ticket Offer

The Vaccine War Box Office Collection Day 4: ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री इस बार कोरोना काल के दौरान लगाए गए लॉकडाउन और फिर इस महामारी के लिए बनाई गई वैक्सीन पर बेस्ड फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ लेकर सिनेमाघरों में उतरे थे. हालांकि विवेक की इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर परफॉर्मेंस बेहद ठंडी रही है और फिल्म को दर्शकों ने नकार दिया है. चलिए जानते हैं ‘द वैक्सीन वॉर’ ने रिलीज के चौथे दिन कितने करोड़ का कलेक्शन किया है?

‘द वैक्सीन वॉर’ ने रिलीज के चौथे दिन कितनी कमाई की है?
‘द वैक्सीन वॉर’ को लेकर रिलीज से पहले काफी बज था और फैंस भी विवेक अग्निहोत्री की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. ये फिल्म सिनेमाघरों में 28 सितंबर को ‘फुकरे 3’ और ‘चद्रमुखी 2’ के साथ रिलीज हुई थी. बॉक्स ऑफिस पर कईं फिल्मों के साथ क्लैश के चलते पहले ही दिन फिल्म की काफी खराब शुरुआत हुई और इसने ओपनिंग डे पर महज 85 लाख का कलेक्शन किया. वहीं दूसरे दिन फिल्म की कमाई में और गिरावट आई और इसने 9 लाख की कमाई की. हालांकि वीकेंड पर ‘द वैक्सीन वॉर’ के कलेक्शन में थोड़ा इजाफा हुआ है. शनिवार को फिल्म की कमाई में 94.44 फीसदी का उछाल आया और इसने 1.75 करोड़ की कमाई की. वहीं अब ‘द वैक्सीन वॉर’ की रिलीज के चौथे दिन यानी संडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं.

  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘द वैक्सीन वॉर’ ने रिलीज के चौथे दिन यानी रविवार को महज 2.50 लाख का कारोबार किया है.
  • इसके बाद फिल्म की चार दिनों की कुल कमाई अब 6 करोड़ रुपये हो गई है.

‘द वैक्सीन वॉर’ का बुरा हाल देख मेकर्स ने निकाला टिकट पर ऑफर
‘द वैक्सीन वॉर’ का बॉक्स ऑफिस पर चार दिनों में ही हाल बुरा हो गया है. ऐसे में फिल्म की निराशाजनक परफॉर्मेंस को देखते हुए मेकर्स ने चार दिनों में ही एक टिकट पर दूसरा फ्री ऑफर का ऐलान कर दिया है. हालांकि टिकट पर ये ऑफर संडे की छुट्टी और गांधी जयंती के मौके पर ही दिया गया है. विवेक अग्निहोत्री ने इसकी अनाउंसमेंट करते हुए ट्वीट में लिखा, “ दोस्तों, आज रविवार और गांधी जयंती की छुट्टी के मौक़े पे सपरिवार ‘द वैक्सीन वॉर’ देखने जायें और एक टिकट FREE पायें यह free टिकट आप अपने घर की maid या किसी महिला/कन्या को दें. उन्हें और आपको आनंद मिलेगा.

 


हालांकि विवेक अग्निहोत्री द्वारा अनाउंस किए गए एक टिकट पर दूसरा फ्री ऑफर भी संडे को फिल्म की कमाई में तेजी नहीं ला पाया. बता दें कि फिल्म में नाना पाटेकर, सप्तमी गौड़ा, पल्लवी जोशी, राइमा सेन और अनुपम खेर अहम भूमिका में हैं.

 



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button