The Night Manager Actress Sobhita Dhulipala Reveals People Says She Does Not Look Pretty And Fair

Sobhita Dhulipala Movies : ‘रमन राघव 2.0’, ‘पन्नी सेल्वन’ जैसी फिल्मों में नज़र आने एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला जल्द ही अनिल कपूर की मल्टी स्टारर सीरीज़ ‘द नाइट मैनेजर’ के दूसरे सीजन में नजर आने वाली हैं. उससे पहले हाल ही में एक्ट्रेस ने इंडियन एक्सप्रेस को एक इंटरव्यू दिया और अपने स्ट्रगल के बारे में बताया. एक्ट्रेस ने बताया कि उनके डार्क कॉम्प्लेक्शन की वजह से उन्हें क्या-क्या सुनना पड़ता था.
वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि अपने एडवरटाइज़िंग के दिनों में लोग उनके चेहरे को देखकर कहते हैं कि वो खूबसूरत नहीं हैं और ना ही गोरी हैं हालांकि एक्ट्रेस ने कभी भी इन तानों को अपने रास्ते की रुकावट नहीं बनने दिया बल्कि, एक्ट्रेस को समझ आ गया कि खूबसूती को लेकर लोगों की सोच काफी छोटी है.
एक्ट्रेस ने बताया ‘जब आप चीज़ें शुरुआत कर रहे होते हैं, तो हर चीज़ एक लड़ाई होती है. मैं फिल्मी बैकग्राउंड से नहीं हूं. मुझे याद है कि विज्ञापन के लिए ऑडिशन देने के दौरान मुझसे कई बार कहा गया था कि गोरी नहीं हूं. मेरे मुंह पर मुझे कहा जाता था कि मैं सुंदर नहीं हूं. हालांकि ऐसा नहीं था कि इन सब बातों को सुनकर मैं निराश थी. लोगों की बातों कि परवाह किए बिना इस इंडस्ट्री से जुड़े रहने के लिए मैं कुछ ना कुछ काम करती रही’.
‘मैंने सोचना शुरू कर दिया कि मैं कैसे और क्रिएटिव हो सकती हूं और इस इंडस्ट्री का हिस्सा बनी रह सकती हूं. क्योंकि मैं इसे लेकर बहुत पैशनेट हूं और दिन हर दिन काम करती हूं. मेरे कंट्रोल में सिर्फ ऑडिशन देना है और वहां मैं अपना 100% देती हूं.’