The Kerala Story Box Office Collection Day 3 Adah Sharma Movie Indian Box Office Sunday Collection

The Kerala Story Box Office Collection Day 3: तमाम विवादों के बीच ‘द केरला स्टोरी’ ने 5 मई को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. फिल्म को पहले दिन से ही ऑडियंस का भरपूर प्यार मिल रहा है. ओपनिंग डे पर अच्छा क्लेक्शन करने के बाद फिल्म की कमाई में वीकेंड पर जबरदस्त उछाल आया. इसी के साथ शनिवार के बाद रविवार को भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की और अपने खाते में कई करोड़ रुपये जमा कर लिए. चलिए यहां जानते हैं ‘द केरला स्टोरी’ ने अपनी रिलीज के तीसरे दिन यानी संडे को कितने करोड़ का कलेक्शन किया है.
‘द केरला स्टोरी’ ने तीसरे दिन कितनी कमाई की?
सुदीप्तो सेन के डायरेक्शन में बनी ‘द केरला स्टोरी’ को रिलीज के दिन से ही मिक्सड रिव्यू मिल रहे हैं. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है और खूब कमाई कर रही है. फिल्म को रिलीज हुए तीन दिन हो चुके हैं और ‘द केरला स्टोरी’ के कलेक्शन में हर दिन इजाफा दर्ज किया गया है. आंकड़ों की बात करें तो ‘द केरला स्टोरी’ ने पहले दिन 8.3 करोड़ का बिजनेस किया था. इसके बाद शनिवार को फिल्म की कमाई में उछाल आया और इसने 11.22 करोड़ रुपयों का कारोबार किया.
वहीं अब फिल्म के रविवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं जिसके मुताबिक ‘द केरला स्टोरी’ की कमाई में काफी इजाफा हुआ है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘द केरला स्टोरी’ ने अपनी रिलीज के तीसरे दिन यानी संडे को 16. 50 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई अब 35.75 करोड़ रुपये हो गई है. हालांकि ये अनुमानित आंकड़े हैं ऑफिशयल डाटा आने के बाद नंबर्स में थोड़ा फेर-बदल हो सकता है.
क्यों हुआ ‘द केरला स्टोरी’ पर विवाद
बता दें कि अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सिद्धि इडनानी और सोनिया बलानी स्टारर, ‘द केरल स्टोरी’ को पहले आधिकारिक तौर पर 32 हजार से ज्यादा केरल महिलाओं की कहानी के रूप में डिस्क्राइब किया गया था, जिनका कथित रूप से इस्लामी कट्टरपंथियों द्वारा ब्रेन वॉश कर जिहाद के लिए इस्तेमाल किया गया था. हालांकि इसे लेकर विरोध होने पर फिल्म में 32 हजार से बदलकर तीन महिला कर दिया गया था.
ये भी पढ़ें:-हॉलीवुड की इस मूवी के लिए शाहरुख खान को भी किया गया था अप्रोच, बादशाह ने नहीं लिया था इंट्रेस्ट