मनोरंजन

The kashmir files director vivek agnihotri reacts on pro bjp claims no one says this to dharmendra sunny deol

Vivek Agnihotri On Pro BJP Claims: फिल्म मेकर विवेक अग्निहोत्री ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ और ‘द वैक्सीन वॉर’ जैसी फिल्में बनाई हैं. अक्सर फिल्म मेकर पर प्रो बीजेपी होने के आरोप लगते रहे हैं. हाल ही में विवेक अग्निहोत्री ने इस बारे में खुलकर बात की है. उन्होंने बताया है कि उनका बीजेपी से कोई लेना-देना नहीं है. हालांकि वे पीएम मोदी को सपोर्ट करते हैं.

डिजिटल कमेंट्री को दिए एक इंटरव्यू में प्रो बीजेपी के आरोपों पर विवेक अग्निहोत्री ने कहा- ‘प्रो बीजेपी नहीं, प्रो नरेंद्र मोदी का आरोप लगता है. राइट? क्योंकि 2014 में इन सब लोगों पूरी जमात थी. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी जी को प्राइम मिनिस्टर नहीं बनना चाहिए. इस पर दस्तखत करिए. हमने कहा क्यों करें भाई? नहीं करते, हमारी इच्छा है. हम क्यों किसी को बिना जान बूझकर रोक दें? नहीं साहब हमें नहीं पसंद तो रोक दीजिए. हम नहीं करते ऐसा काम.’

BJP से कोई लेना-देना नहीं- विवेक अग्निहोत्री
विवेक अग्निहोत्री ने आगे कहा- ‘हम कभी नहीं कहते कि इनकी फिल्म नहीं देखेंगे या इनकी फिल्म का रिव्यू नहीं करेंगे. मूर्ख लोग करते हैं ऐसी बातें. छोटे दिल के लोग करते हैं. तब से ये लोग चालू हो गए. ठीक है. अब फिर वो चलती गई बात. मैं मोदी जी को सपोर्ट करता हूं. आज भी कर रहा हूं. पर बीजेपी से मेरा क्या लेना देना है? मैं वो तो पॉलिटिकल पार्टी है. मेरा उससे क्या लेना देना है भाई?’

‘धर्मेंद्र साहब थे बीजेपी में. सनी देओल थे बीजेपी में’
फिल्म मेकर ने आगे बीजेपी में शामिल सितारों का नाम लिया. उन्होंने कहा- ‘धर्मेंद्र साहब थे बीजेपी में. सनी देओल थे बीजेपी में. उनसे तो कोई नहीं बोलता है कि तुम बीजेपी के आदमी हो. हमसे क्यों बोल रहे हो भाई? हम तो नहीं इलेक्शन में खड़े होते. क्या हमें ऑफर नहीं आते या नहीं आए होंगे? आपको लगता है नहीं आए होंगे. आपको लगता है अगर मैं पॉलिटिक्स में जाना चाहूं तो नहीं जा पाऊंगा क्या? नहीं क्या संभव नहीं है मेरे लिए? पर मुझे नहीं जाना है. मैं राजनीति में नहीं मैं राजनीति के बारे में फिल्म बनाना चाहता हूं.’

‘अगर मैं इनका आदमी हूं तो मैं इनकी पार्टी…’
विवेक अग्निहोत्री कहते हैं- ‘मैं राजनीति में चला जाऊंगा तो मेरे को किसी और की जुबान बोलनी पड़ेगी. आप मुझे बताइए अगर मैं इनका आदमी हूं तो मैं इनकी पार्टी के उसमें फिल्में बनाऊंगा ना. ताशकंद फाइल्स का क्या लेना देना है? एक प्रधानमंत्री जो मर गए आज से 50 साल पहले उनके उनका इनसे क्या लेना देना है? वो तो कांग्रेस के प्राइम मिनिस्टर थे भाई.’

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button