मनोरंजन

The Great Indian Kapil Show Sunny Kaushal Reveals Vicky Kaushal had Habit of acting while sleeping In Childhood

The Great Indian Kapil Show : कॉमेडी किंग कपिल शर्मा का नया शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. कपिल का शो ग्लोबली छाया हुआ है. अब तक शो के 3 एपिसोड आ चुके हैं. पिछले एपिसोड में ‘चमकीला’ की टीम ने खूब मस्ती की थी. वहीं इस बार शो के चौथे एपिसोड में कौशल ब्रदर्स ने जमकर धमाल मचाया है. इस एपिसोड में दोनों भाईयों ने एक दूसरे को कई मजेदार खोले हैं. 

कपिल के शो में विक्की कौशल की एक बड़ी ही अजीब आदत के बारे में भी पता चला है. सनी कौशल ने अपने बड़े भाई की बचपन की इस अजीब आदत का खुलासा किया है जिसे सुन विक्की आज भी काफी शर्मिंदा होते हैं. 

सनी कौशल ने किया विक्की कौशल की अजीब आदत का खुलासा
दरअसल कपिल शर्मा ने सनी कौशल से पूछा कि विक्की की ऐसी कोई विक्की कौशल की कोई शर्मिंद करने वाली स्टोरी है. इसके जवाब में सनी ने विक्की के बचपन का एक किस्सा सुना डाला. सनी ने बताया कि विक्की को बचपन में एक अजीब आदत थी. एक्टर ने कहा- ‘सबको नींद में बोलने की आदत होती है, लेकिन विक्की को नींद में एक्टिंग करने की आदत थी. वो सिर्फ बोलता नहीं था बल्कि पूरा एक्ट करता था. कभी-कभी तो मैं ही कंफ्यूज हो जाता था कि ये सो रहा है या जग रहा है. ‘


सनी ने आगे बताया, ‘एक दिन मैं सोने जा रहा था और ये (विक्की) मुझसे 35-40 मिनट पहले सो चुका था. जब मैं गया तो ये नींद में बोल रहा था. हम एक ही रूम में सोते थे. अचानक ये उठा, अपना कंबल हटाया और बोलने लगा कि, चेक कर…मुझे लगा क्या हो गया…फिर ये बोला कि मेरा पेपर पूरा हो गया है इसे चेक कर लो.’ 

इस फिल्म में नजर आए थे विक्की
सनी ने कहा- ‘उस वत्त मैं समझ गया था कि मुझे इससे बात करनी चाहिए. मैंने भी बोल दिया की कॉपी चेक हो गई है. वो बहुत अच्छी है तुम्हें 100 में से 100 नंबर मिले हैं. अब सो जाओ.’ 

यह भी पढ़ें : शूट पर स्टार्स दिखाते हैं कितने नखरे, फराह खान ने किया खुलासा, बोलीं- ‘डिमांड पूरी न होने तक…’



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button