मनोरंजन

The Diplomat Box Office Collection Day 10 john abraham film tenth day india net collection

The Diplomat Box Office Collection Day 10: जॉन अब्राहम की फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ ने 14 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. फिल्म को रिलीज हुए अब 10 दिन हो गई हैं. हफ्ते भर में बजट निकालने के बाद ‘द डिप्लोमैट’ ने जॉन की पिछली फिल्म ‘वेदा’ को भी पछाड़ दिया था. अब दस दिनों के कलेक्शन के साथ फिल्म ने 25 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लिया है.

‘द डिप्लोमैट’ का ओपनिंग कलेक्शम 4.03 करोड़ रुपए था, वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 4.68 करोड़ रुपए कमाए थे. तीसरे दिन ‘द डिप्लोमैट’ ने 4.74 करोड़, चौथे दिन 1.53 करोड़ और पांचवें दिन 1.51 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था. फिल्म ने छठे दिन 1.52 करोड़, सातवें दिन 1.44 करोड़, आठवें दिन 1.27 करोड़ और नवें दिन 2.52 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था.


10 दिन में कमाए इतने करोड़
दूसरे रविवार (10वें दिन) ‘द डिप्लोमैट’ की कमाई में थोड़ा-सा इजाफा नजर आया. सैकनिल्क के मुताबिक फिल्म ने 2.52 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने अब कुल 25.76 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. ‘द डिप्लोमैट’ की रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर काफी स्लो है. हालांकि ‘छावा’ के पर्दे पर होते हुए भी फिल्म ने भारत में 25 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है.

महज 20 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म के इतने कलेक्शन के साथ अब जॉन अब्राहम के पास एक और हिट फिल्म आ गई है. वर्ल्डवाइड भी फिल्म अच्छा कमा रही है. ‘द डिप्लोमैट’ ने दुनिया भर में अब तक 31.50 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है.

‘द डिप्लोमैट’ की स्टार कास्ट
‘द डिप्लोमैट’ को शिवम नायर ने टी सीरीज के बैनर तले डायरेक्ट किया है. फिल्म में जॉन अब्राहम और सादिया खतीब लीड रोल में हैं. जॉन ने जहां रियल लाइफ डिप्लोमैट जेपी सिंह का किरदार अदा किया है तो वहीं सादिया पाकिस्तान में फंसी लड़की उजमा अहमद के रोल में नजर आई हैं. वर्कफ्रंट पर जॉन अब्राहम के पास अभी एक पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म तेहरान है. इसके अलावा वे शाहरुख खान की पठान 2 का भी हिस्सा हो सकता हैं.

ये भी पढ़ें: Sikandar Trailer में दिखीं नेटिजंस को गलतियां, चीख-चीखकर कह रहे Salman Khan की फिल्म पर ऐसी बात



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button