The Burning Train took 5 years to finish verdicted biggest flop movie had 6 superstars dharmendra vinod khanna

80’s Biggest Flop Movie: मल्टीस्टारर फिल्मों का दौर काफी समय से चला आ रहा है. फिल्ममेकर कई सुपरस्टार्स को एक फिल्म में लेकर एक्सपेरिमेंट करते हैं. ऐसे में कभी वो हिट हो जाती है तो कभी फ्लॉप भी हो जाताी है. ऐसी ही एक मल्टीस्टारर फिल्म आई थी जिसे पसंद तो आज भी किया जाता है लेकिन उस समय वो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी.
जी हां, हम बात साल 1980 में आई फिल्म द बर्निंग ट्रेन की कर रहे हैं. फिल्ममेकर बी आर चोपड़ा के बेटे रवि चोपड़ा ने ये फिल्म डायरेक्ट की थी. फिल्म को कई बड़े एक्टर्स को लेकर बनाई गई थी लेकिन फिल्म को खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था.
कैसा था ‘द बर्निंग ट्रेन’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन?
डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक, रवि चोपड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म द बर्निंग ट्रेन का बजट 25 से 30 करोड़ रुपये था जबकि इस फिल्म ने मुश्किल से 6-7 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था.
साल 1980 की ये सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म मानी जाती है. फिल्म को बनाने में करीब 5 सालों का समय लगा था क्योंकि सभी स्टार कास्ट उस समय के सुपरस्टार थे और सभी की डेट मिलना काफी मुश्किल हो रहा था.
कैसे हुआ था भारतीय रेलवे का नुकसान?
डीएनए की ही एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म द बर्निंग ट्रेन में कुछ ट्रेन बनाने के सेंटर्स में शूटिंग हुई थी, जलती हुई ट्रेन भी असली दिखाई गई थी जिसमें रेलवे को काफी नुकसान हो गया था. सरकार ने मेकर्स को फिल्म की शूटिंग करने की इजाजत इसलिए दी थी क्योंकि मेकर्स ने उन्हें विश्वास दिलाया था कि उनकी वो फिल्म हिट होगी. बाद में जब ये फिल्म फ्लॉप हुई तो मेकर्स ने रेलवे के नुकसान की भरपाई की थी. जबकि प्रोडक्शन को फिल्म की कमाई से कोई फायदा नहीं हुआ था.
‘द बर्निंग ट्रेन’ की स्टार कास्ट
यशराज फिल्म्स और बीआर फिल्म्स बैनर तले बनी फिल्म द बर्निंग ट्रेन का निर्देशन रवि चोपड़ा ने किया था. इस फिल्म में विनोद खन्ना, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी, परवीन बाबी, नीतू कपूर और जितेंद्र जैसे सुपरस्टार्स थे जो उस दौर में कई हिट फिल्में दे चुके थे. इनके अलावा फिल्म में डैनी, विनोद मेहरा, असरानी, नवीन निश्छल, मदन परी, सिमी ग्रेवाल, रंजीत जैसे कलाकारों ने भी काम किया था.
यह भी पढ़ें: Samantha Ruth ने नागा चैतन्य को दिया था धोखा? यूजर के सवाल पर एक्ट्रेस का जवाब