UP: टेंडर चाहिए…CM ऑफिस से बोल रहे हैं जब अपराधियों ने ऐसे लगाया लोगों को चूना, STF ने दबोचा | UP Lucknow UP STF Police arrested two fraudsters stwn


ठगी करने वालों को यूपी एसटीएफ ने किया गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में सरकारी अधिकारी बनकर विभिन्न विभागों में ट्रांसफर, पोस्टिंग और अन्य सरकारी कामों में हस्तक्षेप करने वाले बहरुपिया को पकड़ लिया गया है. यूपी एसटीएफ ने धोखाधड़ी समेत अन्य गंभीर आरोपों में एक युवक को गिरफ्तार किया है. युवक के साथ उसका एक साथी भी गिरफ्तार हुआ है. पुलिस ने गंभीर धाराओं में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. फिलहाल उन्हें कोर्ट में पेश कर रिमांड पर भेजा जाएगा.
जानकारी के मुताबिक यूपी एसटीएफ ने मुख्यमंत्री का प्रोटोकॉल अधिकारी और यूपी निवेश सचिव बनकर कई सरकारी दफ्तरों में दखल देने वाले रामशंकर गुप्ता उर्फ आशीष कुमार गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पर आरोप है कि वह गोपनीय दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ के अलावा राजनैतिक पद/टेंडर दिलाने के नाम पर भी लोगों के साथ ठगी को अंजाम देता था. पुलिस ने राम शंकर के एक अन्य साथी अरविंद त्रिपाठी उर्फ गणेश त्रिपाठी उर्फ गुरुजी को भी गिरफ्तार किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रामशंकर गुप्ता लखनऊ के अलीगंज थाना के विष्णुपुरी कालोनी का रहने वाला है. वहीं अरविंद त्रिपाठी नई दिल्ली के अशोक विहार के त्रिनगर केशवपुरम का रहने वाला बताया जा रहा है. दोनों आरोपियों के पास से पुलिस ने कई अहम दस्तावेज भी बरामद किए हैं. यूपीएसटीएफ ने बताया कि दोनों आरोपियों को विभूतिखंड थाना क्षेत्र के समाज कल्याण कार्यालय तिराहे के पास बांसमंडी रोड से गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना विभूतिखंड में आईपीसी की धारा 170, 419, 420, 467, 468, 471 और 120बी के तहत मामला दर्ज किया है. फिलहाल पुलिस पूछताछ के बाद अन्य पहलुओं पर भी जांच शुरू करेगी. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों ही आरोपी बहुत शातिर हैं और कई दिनों से लगातार ठगी की घटनाओं के अंजाम दे रहे थे. लंबे समय तक रैकी करने के बाद इन्हें गिरफ्तार किया जा सका है.
और पढ़ें: अपने बॉयफ्रेंड के साथ इस शहर में शादी करेंगी आमिर खान की बेटी, जनवरी में होगा कार्यक्रम