The Archies KBC 15 Agastya Nanda Asked His Grandfather Amitabh Bachchan To Ask Him Easy Questions Suhana Khan Khushi Kapoor | KBC 15: हॉट सीट पर बैठे अगस्त्य नंदा ने अमिताभ बच्चन को लगाया मस्का…तो बिग बी ने ऐसे किया रिएक्ट, बोले

Agastya Nanda KBC 15: जोया अख्तर के निर्देशन में बनी ‘द आर्चीज’ (The Archies) 7 दिसंबर को रिलीज हो चुकी है. जिससे अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा ने एक्टिंग में डेब्यू किया है. हाल ही में वो अपनी फिल्म की पूरी टीम के साथ बिग बी के शो ‘केबीसी 15’ में पहुंचे. जिसका एक नया प्रोमो अब सोशल मीडिया पर सामने आया है. इसमें बिग बी अपने नाति को मस्का लगाने पर फटकार लगाते दिखे.
मस्का लगाने पर बिग बी ने लगाई अगस्त्य को फटकार
‘केबीसी 15’ का ये नया प्रोमो सोनी टीवी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है. प्रोमो में अगस्त्य अपने कोस्टार्स के साथ हॉट सीट पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में वो अमिताभ बच्चन को नानू कहकर आसाना सवाल पूछने को कह रहे हैं. जिसपर अमिताभ बच्चन अगस्त्य को फटकार लगा देते हैं और कहते हैं कि, यहां पर कोई नानू नहीं चलेगा..हालांकि बिग बी ये बात मजाकिया ढंग में बोलते हैं. जिसे सुन अगस्त्य भी हंसने लगते हैं.
अगस्त्य का बचपन याद कर भावुक हुए बिग बी
वहीं इसके बाद बिग बी अपने नाति की फिल्म की बात करते हुए काफी भावुक होते हुए भी दिखाई देते हैं. इस दौरान अगस्त्य के जन्म के वक्त को याद करते हुए कहते हैं कि, ‘जब ये पैदा हुए थे, तो मैंने पांच मिनट बाद ही इनको गोद में उठा लिया था…और आज देखा ये कहां पहुंचे गए. आज अगस्त्य एक कलाकार बन गए हैं..’ नानू की ये बात सुन अगस्त्य भी इमोशनल हो जाते हैं.
बताते चलें कि ‘द आर्चीज’ के जरिए अगस्त्य के अलावा दिवंगत एक्ट्रेस खुशी कपूर और शाहरुख खान की लाडली बेटी सुहाना खान ने भी एक्टिंग में अपना डेब्यू किया है. स्टार किड्स से सजी ये फिल्म 7 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है.
ये भी पढ़ें-
क्यों फिल्मों में फिजिकल अब्यूज वाले सीन्स नहीं करती काजोल ? सालों बाद एक्ट्रेस ने बताई वजह
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply