मनोरंजन

thalapathy vijay 8 films minted 200 cr worldwide box office collection leo mersal goat to bigil beats shah rukh khan allu arjun

Thalapathy Vijay: कुछ दिन पहले पुष्पा 2, तो उससे पहले जवान और गदर 2 और इन दोनों के बीच में स्त्री 2 के कलेक्शन को लेकर सुर्खियां बनती रहीं. हाल-फिलहाल में इन सुर्खियों में विक्की कौशल की फिल्म छावा का नाम है, जो करीब 500 करोड़ रुपये कमा चुकी है. ये सारी वो फिल्में हैं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर इंडियन फिल्म इंडस्ट्री को सहारा दिया जो कोविड 19 महामारी की वजह से कमजोर हो चुकी थी. 

शाहरुख खान, सलमान खान, रजनीकांत, अल्लू अर्जुन से लेकर अक्षय कुमार, प्रभास और यश जैसे तमाम बड़े एक्टर्स की फिल्में इंडियन फिल्म इंडस्ट्री को बुरे समय से खींचकर अच्छे समय में लाती दिखीं. इस बीच एक ऐसा एक्टर भी रहा जिसके बारे में बहुत ज्यादा भले बात न हुई हो लेकिन उसकी लगातार 7 फिल्मों ने 200 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. तो चलिए जानते हैं कि ये एक्टर कौन है और इनकी किन फिल्मों ने ये कारनामा किया है.

लगातार 200 करोड़ की 8 फिल्में देने वाला अकेला स्टार, न तो ये Rajinikanth न ही Shah Rukh Khan

कौन है वो एक्टर जिसने 7 सालों से मचा रखा है कोहराम
ये कोई और नहीं बल्कि साउथ के सुपरस्टार थलापति विजय हैं. उनकी लगातार 7 फिल्मों ने 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है. इसकी शुरुआत साल 2017 में आई मर्सल से हो चुकी थी. नीचे जानते हैं उनकी कौन सी 7 फिल्में हैं जिन्होंने 200 करोड़ी बनने का सफर तय किया है.

  1. इस लिस्ट में पहला नाम है मर्सल का जिसने 2017 में वर्ल्डवाइड 220 करोड़ की कमाई की थी.
  2. लिस्ट में दूसरा नाम है सरकार का जिसने 2018 में करीब 252 करोड़ रुपये की वर्ल्डवाइड कमाई की थी.
  3. तीसरा नाम है बिजिल का जिसने 2019 में 295 करोड़ का वर्ल्डवाइड धाकड़ कलेक्शन किया था.
  4. चौथा नाम है मास्टर का जो 2021 में तब आई जब कोरोना महामारी पांव पसार चुकी थी. उस दौरान भी फिल्म ने वर्ल्डवाइड 223 करोड़ कमा लिए थे.
  5. पांचवां नाम है 2022 की बीस्ट का जिसने 216 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था.
  6. छठवां नाम है वारिसु का जिसने 2023 मं 297 करोड़ के आसपास कमाई की थी.
  7. सातवां नाम है लियो का जिसने 2023 में टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक वर्ल्डवाइड 623 करोड़ रुपये कमाए थे.
  8. इस लिस्ट में उनकी 2024 में आई गोट ने दुनियाभर में 455 करोड़ कमाकर आठवां स्थान पाया है.

थलापति विजय का वर्कफ्रंट
थलापति विजय आने वाले समय में अपनी फिल्म जन नायगन में दिखेंगे. फिल्म में पूजा हेगड़े और बॉबी देओल भी अहम भूमिकाओं में दिखेंगे. आशा है कि ये फिल्म उनकी 9वीं 200 करोड़ी फिल्म बन जाए.

और पढ़ें: ‘छावा’ ने थर्ड संडे लाइन से तोड़े 10 फिल्मों के रिकॉर्ड, जानें टोटल कमाई

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button