Telangana Crime Woman Doctor Attempt Suicide Her Senior Arrested For Torturing

Telangana Crime: तेलंगाना के वारंगल जिले में स्नातकोत्तर की प्रथम वर्ष की एक मेडिकल छात्रा और चिकित्सक के साथ कथित रूप से आत्महत्या का प्रयास किए जाने के मामले में उसके वरिष्ठ छात्र को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने यह जानकारी शुक्रवार को दी. पुलिस ने बताया कि महिला चिकित्सक ने वारंगल के एक सरकारी अस्पताल में दो दिन पहले कथित रूप से आत्महत्या का प्रयास किया था और उसे परेशान करने के मामले में उसके सिनीयर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. आरोपी भी स्नातकोत्तर कर रहा है और वह द्वितीय वर्ष का छात्र है.
पीड़िता के पिता ने दर्ज कराई शिकायत
चिकित्सकों ने बताया कि यहां सरकारी निजाम आयुर्विज्ञान संस्थान (एनआईएमएस) में भर्ती मेडिकल छात्रा की हालत गंभीर है. पुलिस ने बताया कि पीड़िता के पिता ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और एक वरिष्ठ छात्र पर अपनी बेटी को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. साथ ही पुलिस ने संदेह जताया है कि महिला ने कोई दवा लेकर आत्महत्या करने की कोशिश की.
आरोपी मेडिकल कॉलेज के एनेस्थीसिया विभाग में द्वितीय वर्ष का छात्र है और एक चिकित्सक भी है. पीड़िता के पिता का आरोप है कि वह उसकी बेटी को नीचा दिखाने और परेशान करने के लिए फब्तियां कसता था. साथ ही उन्होंने कहा कि आरोपी ने एक सोशल मीडिया मंच पर भी उसकी बेटी के खिलाफ टिप्पणियां की थीं और जिससे परेशान होकर उसने आत्महत्या की कोशिश की.
पीड़िता को NIMS रेफर किया गया
सरकारी अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात महिला चिकित्सक को अस्पताल कर्मियों और चिकित्सकों ने बेहोशी की हालत में पाया था. जिसके बाद अस्पताल कर्मियों ने पहले उसका प्राथमिक इलाज किया, लेकिन हालत गंभीर होने पर महिला को एनआईएमएस रेफर कर दिया गया. हैदराबाद के निजाम इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज का कहना है कि मल्टीऑर्गन फेलियर की स्थिति में उसे NIMS में रेफर कर दिया गया था. जिसके बाद से पीड़िता का ईलाज यही पर की जा रही है.
तेलंगाना की राज्यपाल ने की पीड़िता से मुलाकात
तेलंगाना की राज्यपाल डॉ. तमिलिसाई सौंदरराजन ने भी इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी हैं. उन्होंने NIMS का दौरा किया और पीड़िता से मुलाकात करने के बाद कहा कि पीजी मेडिकल के छात्र को गंभीर स्थिति में देखना दर्दनाक है. उन्होंने कहा कि पीड़िता रैगिंग की शिकायत की थी. यह एक संवेदनशील मामला है, इसकी पूरी जांच होनी चाहिए.