उत्तर प्रदेशभारत

Sambhal: 4 बच्चों के पिता की गर्लफ्रेंड, बीबी के रहते घर में नहीं मिली एंट्री… जंगल में जाकर की खुदकुशी | UP Sambhal 4 children father affair with another unmarried girl family denied to accept commit suicide stwn

Sambhal: 4 बच्चों के पिता की गर्लफ्रेंड, बीबी के रहते घर में नहीं मिली एंट्री... जंगल में जाकर की खुदकुशी

प्रतीकात्मक तस्वीर.

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में चार बच्चों के पिता पर इश्क का ऐसा बुखार चढ़ा कि आखिर में उसे जान देनी पड़ी. शख्स का भरा पूरा परिवार था जिसमें उसके एक बेटा और तीन बेटियां थीं. इसके बाद सोशल मीडिया से उसकी दोस्ती एक लड़की से हो गई. लड़की और उसके बीच धीरे-धीरे प्यार परवान चढ़ गया. लड़की से शख्स ने खुद के शादीशुदा होने की बात भी छिपाई थी. इसके बाद वह जब लड़की को लेकर घर पहुंचा तो परिजनों ने लड़की को अपनाने से इनकार कर दिया. इस वजह से शख्स इतना परेशान हो गया कि उसने जंगल में जाकर खुदकुशी कर ली.

जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के हल्लू सराय गांव का है. यहां एक शख्स अपने पूरे परिवार के साथ रह रहा था और वह ड्राइवर की नौकरी करता था. उसकी कुछ वक्त पहले एक बिसौली की रहने वाली लड़की से बातचीत सोशल मीडिया पर शुरू हो गई. बातचीत के दौरान लड़की और शख्स के बीच प्यार परवान चढ़ गया. लड़की के साथ बातचीत के दौरान शख्स ने इस बात को छुपा लिया कि वह 4 बच्चों का पिता है.

शख्स और लड़की के बीच साथ में रहने की बात फिक्स हो गई. इसके बाद शख्स लड़की को साथ लेकर पहुंचा लेकिन उसके घरवालों ने उसे अपनाने से साफ इनकार कर दिया. लड़की ने भी शख्स से इस बात की शिकायत की कि उसने बच्चे और परिवार होने की बात छिपाई. परिजनों और लड़की के शिकायत करने और विरोध करने से शख्स मानसिक रूप से इतना परेशान हो गया है, कि वह जंगल चला गया और वहां जाकर खुदकुशी कर ली.

शख्स का शव बरामद

पुलिस ने शख्स के शव को बरामद किया है और पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. वहीं पुलिस ने मृतक शख्स के पिता से बातचीत में इस बात का पता लगाया है कि शख्स लड़की को लेकर आया था उसका परिजनों ने विरोध किया था. फिलहाल वह लड़की उसके घर में मौजूद है. हालांकि पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button