खेल

Team India New ODI Jersey unveiled Captain Harmanpreet Kaur Jay Shah BCCI Headquarters

Team India New ODI Jersey Unveiled: भारतीय क्रिकेट टीम की नई वनडे जर्सी से पर्दा उठ गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह और वीमेंस टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर की मौजूदगी में नई जर्सी लॉन्च की गई. टीम इंडिया की नई वनडे जर्सी में कई चीजें दिखेंगे. इसमें कंधे पर तिरंगा बना है. हरमनप्रीत ने जर्सी लॉन्च के बाद इसकी खासियत भी बताई. बीसीसीआई ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है.

बीसीसीआई ने नई जर्सी का वीडियो एक्स और इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. हरमनप्रीत कौर वीडियो में नजर आईं. उन्होंने जर्सी की खासियत भी बताई. उन्होंने कहा, ”मेरे लिए यह सम्मान की बात है कि मेरी मौजूदगी में नई जर्सी से पर्दा उठा है. मैं इसके लुक से काफी खुश हूं. स्पेशली कंधे पर जो तिरंगा बना है, उससे खुश हूं.”

टीम इंडिया कब पहनेगी नई जर्सी –

वीमेंस टीम इंडिया पहली बार वेस्टइंडीज के खिलाफ नई जर्सी पहनेगी. वेस्टइंडीज की टीम दिसंबर में भारत दौरे पर आएगी. भारत-वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. टी20 सीरीज का आगाज 15 दिसंबर से होगा. इस सीरीज के सभी मैच मुंबई में खेले जाएंगे. वहीं वनडे सीरीज का आगाज 22 दिसंबर से होगा. इस सीरीज के सभी मैच वडोदरा में खेले जाएंगे.

वेस्टइंडीज के खिलाफ नई जर्सी में नजर आएगी टीम इंडिया –

भारत की वीमेंस टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी. टीम इंडिया यह सीरीज हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में खेलेगी. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे 5 दिसंबर और दूसरा 8 दिसंबर को खेला जाएगा. ये दोनों मैच ब्रिस्बेन में खेले जाएंगे. वहीं तीसरा मुकाबला 11 दिसंबर को पर्थ में आयोजित होगा.

 


यह भी पढ़ें : Champions Trophy 2025: ICC की मीटिंग में भी नहीं हो सका चैंपियंस ट्रॉफी का फैसला, जानें अब कब मिलेगा अपडेट



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button