उत्तर प्रदेशभारत

कोई बीमारी नहीं थी, मेरे भतीजे की हत्या की गई… प्रभात पांडे की मौत पर चाचा का अरोप

लखनऊ के गोमतीनगर में रहने वाले कांग्रेस नेता प्रभात पांडेय की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से परिवार में शोक का माहौल है. इसी बीच प्रभात के चाचा ने सरकार पर ही कई आरोप लगाए है. प्रभात के चाचा मनीष पांडेय ने हुसैनगंज थाने में दी गई तहरीर में कहा कि उन्हें कांग्रेस कार्यालय से फोन आया था कि प्रभात वहां दो घंटे से बेहोश पड़ा है.

इसके बाद उनके परिचित संदीप मौके पर पहुंचे और प्रभात को ठंडा पाया. सदीप और कार्यालय के अन्य लोगों के दबाव पर प्रभात को सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. परिजनों का कहना है कि प्रभात स्वस्थ थे. हालांकि वो कांग्रेस कार्यालय कैसे पहुंचा, इस पर सवाल उठाए जा रहे हैं?

परजनों ने लगाए आरोप

परिजनों का आरोप है कि प्रभात की मौत सामान्य नहीं है और उनके साथ अनहोनी हुई है. मनीष पांडेय का कहना है कि प्रभात का कांग्रेस कार्यालय में होना संदिग्ध है क्योंकि वो अक्सर वहां नहीं जाता था. उन्होंने पुलिस से इसे हत्या का मामला मानते हुए जांच की अपील की है. घटना के बाद हुसैनगंज थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

मामले की जांच कर रही पुलिस

पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जाएगी. प्रभात के संपर्कों और घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. मौत की सही वजह का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद चलेगा. परिजनों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की है. 31 साल का प्रभात एमीटी कॉलेज के पास पीजी में रहकर कंपटीटिव एग्जाम की तैयारी कर रहा था.

क्या है पूरा मामला ?

विधानसभा घेराव के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता प्रभात पांडे की मौत हुई. प्रदर्शन के दौरान चोट लगने से घायल प्रभात को सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. कांग्रेस ने इस घटना पर भाजपा सरकार पर प्रदर्शनकारियों के प्रति हिंसात्मक रवैया अपनाने का आरोप लगाया है.

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि प्रदर्शन को रोकने के लिए सरकार ने नुकीली कीलें बिछाई थीं, जिससे यह दुखद घटना घटी. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय समेत कई नेता अस्पताल पहुंचे और घटना की कड़ी निंदा की.



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button