Tamannaah Bhatia Celebrated New Year In Goa Actress Shared Pictures And Video Of Vacation | Tamannaah Bhatia ने गोवा में सेलिब्रेट किया था न्यू ईयर, एक्ट्रेस की तस्वीरें देख फैंस बोले

Tamannaah Bhatia Goa Pics: तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा टॉक ऑफ द टाउन बने हुए हैं. न्यू ईयर ईव पर गोवा में इनके एक दूसरे को किस करने का एक वीडियो भी वायरल हुआ था तभी से दोनों के रिलेशनशिप के चर्चे हो रहे हैं. बता दें कि तमन्ना और विजय नए साल का जश्न मनाने के लिए एक साथ गोवा में थे और इनके वायरल किसिंग वीडियो ने उनके रिश्ते को कंफर्म कर दिया है. हालांकि दोनों ने ही इस पर कोई कमेंट नहीं किया है.
तमन्ना ने गोवा वेकेशन की तस्वीरें की पोस्ट
अब तमन्ना ने अपने गोवा वेकेशन की की तस्वीरें और वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है. इसके साथ ही उन्होंने लिखा, “नए साल में एंटर करना जैसे कि यह टवेंटी-टवेंटी फ्री है.” एक वीडियो में, तमन्ना आमिर खान के साथ आइकॉनिक ‘दिल चाहता है’ सीन को रीक्रिएट करती नजर आ रही हैं. एक अन्य वीडियो में वह बीच वाइब्स का लुत्फ उठाती देखी जा सकती हैं. वहीं एक और वीडियो में, वे रेस्टोरेंट में नजर आ रही हैं. जबकि एक वीडियो में एक्ट्रेस गाते हुए भी नजर आ रही हैं.
तमन्ना की पोस्ट पर फैन्स भी जमकर कमेंट्स कर रहे हैं कुछ यूजर्स ने तो यह तक पूछ लिया, ‘कहां हैं विजय वर्मा?’
‘लस्ट स्टोरीज 2′ के सेट पर मिले थे विजय और तमन्ना
बता दें कि कुछ दिनों पहले तमन्ना और विजय ने दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में भी एक साथ शिरकत की थी. विजय ने अपनी पोस्ट में लिखा था, “हॉट पिज्जा पार्टनर.” व्हाइट टॉप और जींस में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत और काफी खुश नजर आ रही थीं. इस दौरान विजय ब्लैक जिप में नजर आए थे. सूत्रों के मुताबिक, तमन्ना और विजय ‘लस्ट स्टोरीज 2’ के सेट पर मिले थे और यहीं से दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था.
ये भी पढ़ें:-‘काबिल’ से लेकर ‘दिल बेचारा’ तक… ये रही हॉटस्टार की टॉप 5 रोमांटिक फिल्में, नहीं देखी तो न करें देर