टेक्नोलॉजी

Play Youtube Video In Background For Free Without Youtube Premium Tech Tips

Youtube Video In Background: गूगल का वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म YouTube दुनिया भर में फेमस है. अकेले 2022 में इस ऐप को 154 मिलियन लोगों ने डाउनलोड किया. यूट्यूब की मानें तो करीब 2 बिलियन मंथली यूजर इस ऐप पर लॉग-इन करते हैं. साथ ही 100 से ज्यादा देशों में लगभग 80 से ज्यादा लैंग्वेज और करीब 500 घंटे का कंटेंट हर मिनट इस प्लेटफार्म में अपलोड होता है. Statista की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ऑडियंस साइज के मामले में भारत टॉप पर बने रहता है और 467 मिलियन लोग यूट्यूब देखते हैं. यानि करीब 47 करोड़ लोग यूट्यूब पर कंटेंट देखते हैं.

YouTube, यूजर्स के लिए YouTube प्रीमियम सर्विस भी ऑफर करता है जिसमें उन्हें बिना ऐड के म्यूजिक या वीडियो का मजा मिलता है. वैसे अगर आप नॉर्मली यूट्यूब देखते हैं तो आपको इसमें ऐड देखने को मिलते हैं लेकिन प्रीमियम वर्जन में ऐसा नहीं है. वहां आप बिना Ads के वीडियो देख सकते हैं. भारत में हर महीने यूट्यूब प्रीमियम का चार्ज 129 रुपये है. सभी लोग यूट्यूब प्रीमियम खरीदना पसंद नहीं करते. ऐसे में आज इस लेख के माध्यम से हम आपको ये बताने वाले हैं कि आप कैसे बिना यूट्यब प्रीमियम लिए अपने मोबाइल फोन में अपनी मनपसंद वीडियो को बैकग्राउंड में चला सकते हैं और दूसरे कामकाज साथ के साथ कर सकते हैं.

ये है ट्रिक

live reels News Reels

उदाहरण के लिए मान लीजिए अगर आप एबीपी न्यूज का यूट्यूब चैनल देखना चाहते हैं और साथ के साथ वॉट्सऐप पर चैटिंग करना चाहते हैं तो ये काम आप एक साथ कर सकते हैं. हम यहां स्प्लिट स्क्रीन की बात नहीं कर रहे हैं.

-सबसे पहले आप अपने ब्राउजर को खोलें और यहां youtube.com पर जाएं.
– अब एबीपी न्यूज का यूट्यूब चैनल खोलें और वीडियो को शुरू कर दें. 
– इसके बाद ब्राउजर के टॉप राइट कॉर्नर पर क्लिक करके डेक्सटॉप व्यू (डेस्कटॉप वर्जन) को ऑन कर लें. फिर वीडियो को दोबारा शुरू करें और स्क्रीन को मिनिमाइज कर दें. अब ऊपर से नोटिफिकेशन पैनल को स्क्रॉल करें और प्ले के बटन पर क्लिक करें. 
– इस तरह आपकी वीडियो बैकग्राउंड में चलती रहेगी और दूसरी तरफ आप वॉट्सऐप पर चैटिंग या अन्य कामकाज कर पाएंगे. 

ये ट्रिक विशेषकर आपके काम तब आएगी जब आप यूट्यूब से गाने आदि सुनते हैं.

यह भी पढ़ें: गिरगिट की तरह रंग बदलता है Vivo का ये नया फोन, यकीन न हो तो वीडियो देखिए

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button