मनोरंजन

tabu joins akshay kumar priyadarshan movie Bhooth Bangla after

Tabu Joins Bhooth Bangla: अक्षय कुमार के फैंस के लिए खुशखबरी है. फाइनली उनके पास एक ऐसी फिल्म है जिसके हिट होने के चांस बहुत ज्यादा है. वजह ये है कि ये फिल्म अक्षय कुमार को उनकी कॉमिक टाइमिंग दिखाने का पूरा मौका देगी क्योंकि फिल्म एक हॉरर कॉमेडी है और इसका डायरेक्शन ऐसी फिल्मों में माहिर प्रियदर्शन कर रहे हैं. 

फिल्म का नाम है भूत बंगला, जिसकी शूटिंग पिछले हफ्ते राजस्थान के जयपुर में शुरू हो चुकी है. अब फिल्म से जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आई है जिसके बाद अक्षय कुमार का भाग्य खुलता नजर आ रहा है. दरअसल फिल्म में अक्षय कुमार का साथ देने बॉलीवुड की मोस्ट टैलेंटेंड एक्ट्रेस में से एक तब्बू भी आ चुकी हैं.

इस बारे में खुद अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए बताया है. उन्होंने परेश रावल के साथ जयपुर में एक फोटो डालकर इस बात की पुष्टि की है. तब्बू ने भी इस खबर पर सोशल मीडिया पर हिंट देते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘हम यहां बंद हैं.’


अक्षय कुमार और तब्बू की जोड़ी रही है हिट
बता दें कि अक्षय कुमार और तब्बू जिस भी फिल्म में साथ आए वो बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर गई. दोनों की साथ में पहली फिल्म 1996 में आई थी. फिल्म का नाम था ‘तू चोर मैं सिपाही’. बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक फिल्म को करीब सवा 4 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया था. सैक्निल्क पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक फिल्म ने दुनियाभर 11 करोड़ रुपये कमाए थे.

इसके बाद दोनों की सुपरहिट फिल्म हेरा फेरी साल 2000 में आई और फिल्म को आज भी बेस्ट कॉमेडी फिल्मों में से एक माना जाता है. इसके बाद, 2006 की फिर हेरा फेरी में भी तब्बू का छोटा सा एक सीन भर था. ये फिल्म भी सुपरहिट रही.

2007 में आई शाहरुख खान की ओम शांति ओम में भी दोनों का छोटा-छोटा रोल था. हालांकि, ये फिल्म इन दोनों की नहीं थी लेकिन इनका लकी चार्म शाहरुख खान के काम आया और फिल्म बड़ी हिट साबित हुई. अब ये भूत बंगला इन दोनों की साथ में 5वीं फिल्म होने वाली है. 

दोनों का साथ में सफलता का 100 प्रतिशत रिकॉर्ड देखकर उम्मीद है कि भूत बंगला भी अच्छा परफॉर्म करेगी.तब्बू को आखिरी बार करीना कपूर और कृति सेनन के साथ फिल्म क्रू में देखा गया था. अब वो भूत बंगला में अपने कॉमिक अंदाज से अक्षय कुमार को सपोर्ट करती दिखेंगी. 

भूत बंगला के बारे में
भूत बंगला के जरिए अक्षय और प्रियदर्शन की जोड़ी 15 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रही है. दोनों को आखिरी बार 2010 की फिल्म खट्टा मीठा में साथ काम करते देखा गया था. जानकारों का मानना है कि भूत बंगला इस साल की बेहतरीन फिल्मों की लिस्ट में शामिल होने वाली है.

फिल्म को एकता आर कपूर और अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस केप ऑफ गुड फिल्म्स के बैनर तले बनाया जा रहा है. फिल्म की कहानी आकाश ए कौशिक ने लिखी है. फिल्म 2 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

और पढ़ें: Pushpa 2 Box Office Collection Day 39: ‘गेम चेंजर’-‘फतेह’ पर भारी पड़ी ‘पुष्पा 2’, 39वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन शानदार



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button