T20 World Cup 2024 WI vs UGA Innings Highlights West Indies gave 174 runs target to Uganda Johnson Charles and Andre Russell

West Indies vs Uganda Innings Highlights: वेस्टइंडीज़ और युगांडा की टीमें टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 18वें मुकाबले में आमने-सामने हैं. मैच में पहले बैटिंग करते हुए वेस्टइंडीज़ ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 173 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए जॉनसन चार्ल्स ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 42 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 44 रन बनाए. इस दौरान युगांडा के लिए कप्तान ब्रायन मसाबा ने सबसे ज़्यादा 02 विकेट चटकाए.
गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में वेस्टइंडीज़ ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया था. पहली पारी के बाद वेस्टइंडीज़ का यह फैसला अब तक तो सही दिखाई दिया है. हालांकि वेस्टइंडीज़ को जिस तरह की बेहतरीन शुरुआत मिली थी, टीम उस तरह का टोटल बोर्ड पर लगा नहीं सकी. शुरुआत देखकर तो लग रहा था कि वेस्टइंडीज़ आरम से 190 का आंकड़ा पार कर लेगी. लेकिन पारी आगे बढ़ने के साथ युगांडा के गेंदबाज़ों ने टाइट गेंदबाज़ी से वेस्टइंडीज़ के बल्लेबाज़ों को रोका. हालांकि आखिरी के ओवरों में आंद्रे रसेल ने वेस्टइंडीज़ के लिए अहम 30* रन जोड़े.
ऐसी रही वेस्टइंडीज़ की पूरी पारी
वेस्टइंडीज़ के लिए ब्रेंडन किंग और जॉनसन चार्ल्स ने ओपनिंग की ज़िम्मेदारी संभाली. दोनों ने पहले विकेट के लिए 41 (28 गेंद) रनों की साझेदारी की. इस पनपती हुई साझेदारी का अंत 5वें ओवर की तीसरी गेंद पर हुआ जब ब्रेंडन किंग आउट हुए. किंग ने 8 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 13 रन बनाए. फिर टीम को दूसरा झटका युगांडा के कप्तान ब्रायन मसाबा ने 10वें ओवर में निकोलस पूरन के रूप में दिया. पूरन ने 17 गेंदों में 3 छक्कों की मदद से 22 रन बनाए. पूरन ने आउट होने से पहले जॉनसन चार्ल्स के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 35 (29 गेंद) रनों की साझेदारी की थी.
इसके बाद वेस्टइंडीज़ ने तीसरा विकेट 13वें ओवर में जॉनसन चार्ल्स के रूप में गंवाया. चार्ल्स ने 42 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 44 रन बनाए. फिर टीम को चौथा झटका कप्तान रौवमैन पॉवेल के रूप में लगा. पॉवेल ने 18 गेंदों में 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 23 रन बनाए. इसके बाद 18वें ओवर में शेरफेन रदरफोर्ड पवेलियन लौट गए. रदरफोर्ड ने 16 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्का लगाकर 22 रन स्कोर किए. इस तरह वेस्टइंडीज़ ने 140 के स्कोर पर 5 विकेट गंवाए.
अंत में आंद्रे रसेल और रोमारियो शेफर्ड टीम के लिए नाबाद रहे. दोनों ने छठे विकेट के लिए 33* (16 गेंद) रनों की साझेदारी की. इस दौरान रसेल ने 17 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 30* रन बनाए और शेफर्ड ने 5 गेंदों में 5* रन स्कोर किए.