खेल

T20 World Cup 2024 IND vs USA penalty runs team india wins reason rohit sharma

T20 World Cup 2024 IND vs USA: टीम इंडिया ने रोमांचक मैच में यूएसए को हराकर टी20 विश्वकप 2024 के सुपर 8 में जगह बना ली है. भारत के लिए सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे और अर्शदीप सिंह ने शानदार प्रदर्शन किया. इस मुकाबले के दौरान यूएसए को एक गलती काफी भारी पड़ गई. इसकी वजह से उस पर पांच रनों का जुर्माना लग गया. यह उसकी हार के कारणों में से एक बन गया. यूएसए ने मैच में पर काफी अच्छी पकड़ बना रखी थी. लेकिन सूर्या-दुबे ने सब बर्बाद कर दिया.

यूएसए के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत काफी खराब हुई थी. ओपनर विराट कोहली पहली ही गेंद पर जीरो पर आउट हुए. इसके बाद रोहित शर्मा महज 3 रन बनाकर चलते बने. यूएसए को शुरुआती दोनों विकेट सौरभ नेत्रवलकर ने दिलाए. इसके बाद ऋषभ पंत 18 रन बनाकर आउट हुए. हालांकि इसके बाद सूर्या और दुबे ने पारी को संभाल लिया. इस दौरान यूएसए पर 5 रनों का जुर्माना लग गया.

यूएसए ने मैच के दौरान तीन बार नए ओवर की शुरुआत में करीब 60 सेकेंड की देरी की थी. इसी वजह से टीम पर पांच रनों का जुर्माना लगा. भारत ने यह मुकाबला 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर जीता. अगर ये पांच रन जुर्माने के तौर पर कम न हुए होते तो यह मैच थोड़ा और खिंच सकता था. हालांकि आखिरी ओवरों में सूर्या फॉर्म में आ चुके थे. उन्होंने दमदार बैटिंग की. यूएसए को ये पांच रन भारी पड़ गए.

बता दें कि भारत ने टी20 विश्व कप 2024 में अपना पहला मैच आयरलैंड के खिलाफ खेला था. यह मैच 8 विकेट से जीता था. टीम इंडिया ने दूसरे मैच में पाकिस्तान को 6 रनों से हराया. इसके बाद यूएसए के खिलाफ 7 विकेट से जीत दर्ज की. भारत का अगला मैच कनाडा से है. यह मुकाबला 15 जून को खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें : IND vs PAK: मैच देखने के लिए पाक फैन ने बेचा ट्रैक्टर, बाबर निकले फिसड्डी तो सूर्या की वजह से वसूल हुआ पैसा

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button