विश्व

Thailand Bangkok School Blast Teen Killed Dozens Injured After Fire Drill Goes Wrong

Thailand: थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के एक स्कूल में सुरक्षा अभ्यास के दौरान एक भीषण हादसा हो गया, जिसमें एक छात्र की मौत हो गई. इसके साथ ही दर्जनों छात्र घायल हो गए. दरअसल, यह हादसा अग्निशामक यंत्र में विस्फोट होने के कारण हुआ. मृत किशोर हाई स्कूल का छात्र था. पुलिस ने स्कूल में हुए हादसे की पुष्टि की है. घटना बीते शुक्रवार की बताई जा रही है. 

घटना को लेकर पुलिस आयुक्त थिति सेंगसावांग ने सीएनएन से बातचीत में बताया कि बैंकॉक के प्रतिष्ठित राजविनित मथायोम स्कूल में एक आउटडोर फायर ड्रिल के दौरान आग बुझाने वाले उपकरण में विस्फोट होने से 18 वर्षीय खुमथोंग प्रेममनी की मौत हो गई. यह हादसा तब हुआ जब फायर स्टेशन के अधिकारी छात्रों को आग बुझाने वाले यंत्र का उपयोग करना सिखा रहे थे. 

छात्रों को दी जा रही थी ट्रेनिंग

रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब छात्रों को आग बुझाने वाले उपकरण को लेकर ट्रेनिंग दी जा रही थी तभी यह हादसा हो गया. स्कूल प्रबंधन ने बताया कि अचानक एक जोरदार धमाका हुआ, जैसे कोई बम ब्लास्ट हुआ हो, जिसकी चपेट में कई छात्र आ गए. इस विस्फोट के कारण मृत छात्र खुमथोंग लगभग 30 फीट दूर जा गिरा. सिलिंडर के टुकड़े 18 वर्षीय छात्र के सीने में चले गए थे. जिस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई. 

29 लोग घायल  

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, विस्फोट से 29 अन्य लोग घायल हो गए, जिनमें से ज्यादातर को मामूली चोटें आईं थीं. घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि इलाके को सील कर दिया गया. फॉरेंसिक अधिकारियों ने कहा कि आग बुझाने वाले यंत्र को बिना सुरक्षा वाल्व के इस्तेमाल किया गया था, जिससे यह हादसा हुआ.  

पुलिस कर रही हादसे की जांच 

फॉरेंसिक अधिकारियों ने आगे कहा कि इसमें गैस भरी गई थी और इसे लंबे समय तक सूरज के संपर्क में रखा गया था, जिससे गर्म होकर विस्फोट हो गया. पुलिस स्कूल से सबूत और सीसीटीवी फुटेज इकट्ठा कर रही है. फिलहाल तीन प्रशिक्षकों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया गया है.

ये भी पढ़ें: Earthquake in Afghanistan: अफगानिस्तान के फैजाबाद में भूकंप के झटके, जानें ताजा हालात

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button