Switzerland Government Giving Amazing Offer If You Will Settle In Village Than You Will Get 49 Lakh Rupees

Switzerland Government Scheme: आमतौर पर शहर की भागदौड़ से थककर या रिलेक्स होने के लिए लोग गांव का रुख करते हैं. इसके लिए वे छुट्टी लेते हैं, आवाजाही और वहां रुकने के लिए काफी रुपये भी खर्च करते हैं, लेकिन कोई आपसे ये कहे कि एक देश में गांव में रहने के लिए पैसे दिए जा रहे हैं, तो आपको शायद भरोसा न हो लेकिन यह सच है.
हम जहां की बात कर रहे हैं वो जगह यूरोप के एक देश में है. वहां गांव में बसने के लिए करीब 50 लाख रुपये का ऑफर दिया जा रहा है. इन दिनों यह ऑफर पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बना हुआ है. सोशल मीडिया से लेकर मीडिया तक हर तरफ इसी पर बात हो रही है.
पहाड़ों के बीच 4265 फीट की ऊंचाई पर गांव
मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, यह मजेदार ऑफर स्विट्ज़रलैंड में दिया जा रहा है. यहां के पहाड़ों में बसे गांव Albinen में आकर रहने वालों को सरकार करीब 49 लाख 26 हज़ार रुपये (£50,000) ऑफर कर रही है. यह खास गांव स्विस प्रांत Valais में 4,265 फीट की ऊंचाई पर बसा है. इसके आसपास से फ्रांस और इटली की सीमा गुजरती है.
ये है गांव में रहने का पूरा ऑफर
पहाड़ों के बीच बसे इस सुंदर गांव में कभी अच्छी खासी आबादी रहती थी, लेकिन पिछले 7-8 साल में यहां से लोगों ने बड़ी संख्या में पलायन किया. अब इस गांव में गिनती के लोग रहते हैं. यही वजह है कि सरकार यहां आबादी बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. वर्ष 2018 से ही सरकार यहां बसने के लिए रुपये दे रही है. सरकारी ऑफर के अनुसार, अगर चार लोगों का परिवार है तो हर व्यस्क को करीब 22 लाख रुपये तक और हर बच्चे को करीब 8 लाख रुपये तक मिल सकता है.
इस शर्त का पालन करना है जरूरी
अभी तक आपने इस अच्छे ऑफर के बारे में जाना. अब आपको बता दें कि इस शानदार ऑफर के साथ कुछ शर्तें भी लागू हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, इस ऑफर का फायदा 45 साल से कम उम्र वाले लोग ही ले सकते हैं. इसके लिए आवेदक का स्विटजरलैंड का नागरिक होना जरूरी है. उसके परमिट C हो तो भी चलेगा. अगर आपने इस ऑफर को चुना और गांव में रहने गए तो वहां 10 साल रहने पर आपके घर की वैल्यू बढ़ जाएगी, लेकिन 10 साल पहले गांव छोड़ने पर यह सभी पैसा लौटाना होगा.
ये भी पढ़ें
इस मुस्लिम देश में आ सकता है तुर्किए से भी भयानक जलजला, तैयार हो रहा है तबाही का सामान यहां