Boy brings Six bombs and knife to school to revenge classmate in Puducherry

Puducherry: पुडुचेरी के एक स्कूल में गुरुवार को चौंका देने वाली घटना हुई. रेडियार पलायम पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले एक प्राइवेट स्कूल में 11वीं के एक छात्र ने अपने साथी छात्र पर चाकू से हमला कर दिया. हैरानी की बात यह रही कि जब शिक्षकों ने आरोपी छात्र के बैग को चेक किया तो उसमें 6 देसी बम निकले.
छात्र ने सोशल मीडिया पर दूसरे छात्र द्वारा किये गए अपने अपमान का बदला लेने के लिए यह हमला किया था. ‘दी न्यू इंडियन एक्सप्रेस’ के हवाले से जानकारी है कि पीड़ित छात्र ने एक फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए आरोपी छात्र का अपमान किया था. इसी का बदला लेने के लिए आरोपी छात्र चाकू लेकर आया था. गुरुवार को लंच ब्रेक के दौरान दोनों की कहासुनी हुई और फिर आरोपी छात्र ने फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाने वाले छात्र के हाथ में चाकू मार दिया. अन्य छात्रों ने फौरन बीच बचाव किया और शिक्षकों ने छात्र से चाकू छुड़ाया.
स्कूल मैनजमेंट ने पुलिस को बुलाया
घटना के ठीक बाद स्कूल मैनजमेंट ने आरोपी छात्र का बैग खंगाला. इसमें उन्हें 6 देसी बम मिले. मैनजमेंट ने फौरन पुलिस को इसकी सुचना दी. पुलिस ने बमों को बरामद किया और आरोपी छात्र को कस्टडी में लेकर जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के सामने पेश किया. छात्र को फिलहाल बाल सुधार गृह में रखा गया है.
आरोपी छात्र बदला लेने के लिए लाया था बम
पुलिस ने बताया कि आरोपी छात्र ने कबूल किया है कि बदला लेने के लिए उसने बम खुद बनाए और चाकू खरीदा. पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता के सेक्शन 118 और विस्फोट सामग्री रखने के लिए सेक्शन 4 के तहत मामला दर्ज किया है. वहीं, पीड़ित छात्र के परिजनों की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.
यह भी पढ़ें…